पहली बार मैच देखने पहुंचे धोनी के माता-पिता, देखें Pics
image credit: Instagram/chennaiipl पूर्व कप्तान धोनी
पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार खिताब जिताया है. वे 18 साल से आईपीएल खेल रहे हैं.
इन 18 सालों में कभी ऐसा मौका नहीं आया, जब उनके माता-पिता स्टेडियम से मैच देखने पहुंचे हों.
मौका
image credit: Instagram/rishabpant image credit: X image credit: X माता-पिता पहुंचे
लेकिन वो दिन शनिवार को आ ही गया जब पहली बार महेंद्र सिंह धोनी के माता-पिता ने स्टेडियम से धोनी को IPL मैच खेलते हुए देखा.
image credit: X माता-पिता का नाम
बता दें कि धोनी के पिता का नाम पान सिंह जबकि माता जी का नाम देवकी देवी है.
स्पॉट नहीं होते
आमतौर पर साक्षी और जीवा ही स्टेडियम में नजर आते हैं, माही के पेरेंट्स स्टेडियम में स्पॉट नहीं होते हैं
image credit: X वायरल
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एम. चिदंरबम स्टेडियम में माही के माता-पिता ने मैच देखा और इसी दौरान उनकी तस्वीरें वायरल हो गई.
image credit: Instagram/chennaiipl साक्षी और जीवा
इस मैच को देखने के लिए माही के पेरेंट्स के अलावा उनकी पत्नी साक्षी और उनकी बेटी जीवा भी मौजूद रहीं.
image credit: Instagram/chennaiipl संन्यास की चर्चा
स्टेडियम में पहली बार माही के माता-पिता को देखने के बाद सोशल मीडिया पर उनके संन्यास की चर्चा भी तेज हो गई.
image credit: Instagram/chennaiipl मैच के बारे में
बताते चलें कि इस मैच में चेन्नई को 25 रन से मात मिली. मैच में धोनी ने 26 गेंदों में 30 रन बनाए.
image credit: Instagram/chennaiipl धोनी का करियर
महेंद्र सिंह धोनी ने अब तक आईपीएल में 268 मैच खेले हैं. इस दौरान 24 अर्धशतक की मदद से 5319 रन बनाए हैं.
image credit: Instagram/chennaiipl और देखें
प्यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्ट्रेस
कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात
ये है कुलदीप यादव की फैमिली
IPL के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर्स
क्लिक करें