इनके नाम IPL में सबसे ज्यादा विकेट
image credit: Instagram/iplt20 आईपीएल 2025
22 मार्च से आईपीएल 2025 की शुरुआत होनी है, जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा.
जानें आईपीएल के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी कौन से हैं.
ज्यादा विकेट
image credit: Instagram/rishabpant image credit: Instagram/yuzi_chahal23 image credit: Instagram/yuzi_chahal23 युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल के नाम अब तक के आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है.
image credit: Instagram/yuzi_chahal23 कुल मैच
युजवेंद्र चहल ने साल 2013 से 2024 तक अलग-अलग आईपीएल टीमों से कुल 160 मैच खेले हैं.
image credit: Instagram/yuzi_chahal23 टीम
युजवेंद्र चहल अब तक मुंबई इंडियंस, आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं.
image credit: Instagram/yuzi_chahal23 पंजाब किंग्स
आईपीएल 2025 में वो अब पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे.
image credit: Instagram/yuzi_chahal23 महंगे प्लेयर
इस बार पंजाब ने उन्हें 18 करोड़ रुपये में खरीदा है. ऐसे में वो महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं.
image credit: Instagram/yuzi_chahal23 कुल विकेट
युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में अब तक कुल 205 विकेट लिए हैं.
image credit: Instagram/piyushchawla_official_ दूसरा नाम
चहल के बाद दूसरा नाम पीयूष चावला का आता है. उन्होंने 192 मैचों में 192 विकेट लिए हैं.
image credit: Instagram/djbravo47 ड्वेन ब्रावो
तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले प्लेयर हैं ड्वेन ब्रावो. इनके नाम कुल 183 विकेट हैं.
और देखें
प्यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्ट्रेस
कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात
ये है कुलदीप यादव की फैमिली
IPL के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर्स
क्लिक करें