IPL की एक इनिंग में सर्वाधिक 6 इनके नाम
image credit: Instagram/chrisgayle333__ चौके-छक्के
आईपीएल 2025 में बल्लेबाजों के बल्ले से खूब चौके-छक्के निकल रहे हैं.
लेकिन क्या आपको पता है कि आईपीएल इतिहास की एक पारी में सबसे अधिक छक्के किस खिलाड़ी ने जड़े हैं.
एक पारी में सर्वाधिक सिक्स
image credit: Instagram/rishabpant image credit: Instagram/chrisgayle333__ image credit: Instagram/chrisgayle333__ क्रिस गेल
IPL इतिहास के एक पारी में सबसे अधिक छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी क्रिस गेल हैं.
image credit: Instagram/chrisgayle333__ 17 सिक्स
IPL 2013 में RCB की ओर से क्रिस गेल ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 17 छक्के जड़े थे.
image credit: Instagram/chrisgayle333__ 175 रनों की पारी
तब से लेकर अब तक यह रिकॉर्ड टूट नहीं पाया है. इस मैच में उन्होंने 66 गेंदों में 175 रनों की पारी खेली थी.
ब्रैंडन मैक्कुलम
दूसरे नंबर पर ब्रैंडन मैक्कुलम हैं. उन्होंने आईपीएल 2008 में आरसीबी के खिलाफ एक पारी में 13 छक्के जड़े थे.
image credit: Instagram/bazmccullum42 158 रन की पारी
इस मैच में मैक्कुलम ने 73 गेंदों में 158 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 216.43 का था.
image credit: Instagram/bazmccullum42 13 छक्के
अगला नाम क्रिस गेल का ही है. गेल ने आईपीएल 2012 में दिल्ली के खिलाफ एक पारी में 13 छक्के जड़े थे.
image credit: Instagram/chrisgayle333__ 12 सिक्स
IPL की एक पारी में 12 सिक्स जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स का नाम शामिल है.
image credit: Instagram/abdevilliers17 11 सिक्स
आईपीएल की एक पारी में 11 छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सनथ जयसूर्या, मुरली विजय, आंद्रे रसेल और क्रिस गेल का नाम आता है.
image credit: Instagram/ar12russell और देखें
प्यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्ट्रेस
कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात
ये है कुलदीप यादव की फैमिली
IPL के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर्स
क्लिक करें