20 डिग्रियां, IAS और IPS भी, मिलिए भारत के सबसे पढ़े-लिखे आदमी से
Story created by Renu Chouhan
26/07/2024 आप अगर अंदाज़ा लगाएं तो भारत का सबसे पढ़ा-लिखा इंसान आखिर कितना पढ़ा-लिखा होगा?
Image Credit: PTI
अगर नहीं पता तो चलिए बताते हैं, कि भारत के सबसे पढ़े-लिखे इंसान के पास एक नहीं बल्कि 20 डिग्रियां थीं.
Image Credit:Instagram/yajnavalkyajichkar
लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड के मुताबिक ये शख्स थे महाराष्ट्र के श्रीकांत जिचकर.
Image Credit:Instagram/yajnavalkyajichkar
उनका जन्म 14 सिंतबर 1954 को नागपुर के एक मराठी परिवार में हुआ.
Image Credit:Instagram/yajnavalkyajichkar
उन्होंने अपनी पहली डिग्री नागपुर से MBBS और MD में ली. इसके बाद उन्होंने 19 और मास्टर डिग्रियां लीं.
Image Credit:Instagram/yajnavalkyajichkar
इसमें संस्कृत, इतिहास, इंग्लिश लिटरेचर, मनोविज्ञान, राजनीति शास्त्र, एनसिएंट हिस्ट्री, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, समाज शास्त्र, बिज़नेस मैनेजमेंट, बैचलर इन जर्नलिज्म, BALLB, LLM आदि सब शामिल था.
Image Credit:Instagram/yajnavalkyajichkar
यानी श्रीकांत जिचकर ने 1973 से 1990 तक 42 यूनिवर्सिटीज़ में ये परीक्षाएं दीं, उन्होंने ये सभी डिग्रियां फर्स्ट डिवीजन में पाईं.
Image Credit:Instagram/yajnavalkyajichkar
इतना ही नहीं उनके पास कई मेडल्स भी थे, इसीलिए वो IAS और IPS दोनों भी रह चुके हैं.
Image Credit:Instagram/yajnavalkyajichkar
2 जून 2004 में उनका देहांत हो गया, लेकिन आज तक इतनी कम उम्र में इतनी सारी डिग्री हासिल करने का रिकॉर्ड किसी और के पास नहीं है.
Image Credit:Instagram/yajnavalkyajichkar
और देखें
कारगिल के पास मौजूद ये गांव है बहुत खास, हर साल आते हैं हज़ारों टूरिस्ट
वो मुगल राजकुमारी जिसे पिता ने ही 20 साल रखा कैद
कारगिल की लड़ाई के असली 15 हीरो
भारत की वो रानी जिन्होंने मुगलों को हरा 15 साल संभाली गद्दी
Click Here