कारगिल के पास मौजूद ये गांव है बहुत खास, हर साल आते हैं हज़ारों टूरिस्ट
Image credit: Pixabay
Byline: Renu Chouhan

कारगिल के पास मौजूद ये गांव है बहुत खास, हर साल आते हैं हज़ारों टूरिस्ट


कारगिल दिवस

Image credit: Unsplash

पूरा देश आज कारगिल दिवस मना रहा है, और ऐसे में हर कोई उस जमीन को देखने की इच्छा रखता है.



लेकिन उसी के पास एक ऐसी जगह भी है जिसे लोग देखने आते हैं. कारलिग के पास ये एक गांव हैं जहां हर साल हज़ारों टूरिस्ट आते हैं.



गांव

Image credit: Unsplash

इस जगह का नाम है 'द्रास', ये दुनिया की दूसरी सबसे ठंडी जगह है. यहां सर्दियों में तापमान -45 डिग्री तक चला जाता है.

द्रास

Image credit: Unsplash

 ये जगह लद्दाख के कारगिल जिले से सिर्फ 58 किलोमीटर की दूरी पर है.

58km

Image credit: Unsplash

द्रास को 'गेटवे ऑफ लद्दाख' भी कहा जाता है, ये जगह 10,800 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.

गेटवे ऑफ लद्दाख

Image credit: Unsplash

2011 में हुई जगनणना के मुताबिक इस जगह की पॉपुलेशन सिर्फ 22 हज़ार के आस-पास थी.

22 हज़ार लोग

Image credit: Unsplash

कारगिल युद्ध के बाद से ही यहां टूरिस्ट्स का आना-जाना बढ़ा.


बढ़े टूरिस्ट

Image credit: Pixabay

बता दें, अमरनाथ यात्रा के दौरान एक स्थान द्रास भी है, इसे पार करने में श्रद्धालुओं को 4 से 5 दिन लगते हैं.
 

अमरनाथ यात्रा

Image credit: PTI

इसी के साथ कारगिल युद्ध के बाद से इंडियन आर्मी ने यहां जवानों के लिए KBS (कारगिल बैटल स्कूल) खोला.

KBS

Image credit: Unsplash

इस स्कूल में जवानों को ठंडी ऊचाईं वाली जगहों पर रहने और पहाड़ों पर युद्ध जीतने की ट्रेनिंग दी जाती है.

ट्रेनिंग

Image credit: Unsplash

और देखें

पासपोर्ट बनवाने की 6 फर्जी वेबसाइट्स, खोलते ही मिलेगा धोखा

तत्काल पासपोर्ट कैसे बनवाएं और क्या है फीस?

भारत में ई-पासपोर्ट क्या होता है

तत्काल पासपोर्ट क्या है और कौन बनवा सकता है इसे?

क्लिक करें