मोहम्मद शमी, सिराज और दीपक चाहर की IPL सैलरी

image credit: Instagram/mdshami.11

गेंदबाज

मोहम्मद शमी, सिराज और दीपक चाहर तीनों आईपीएल के दिग्गज गेंदबाज हैं.

आईपीएल 2025 में मोहम्मद शमी सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस में दीपक चाहर और सिराज गुजरात टाइटंस में हैं.

बॉलर्स

image credit: Instagram/rishabpant image credit: Instagram/mohammedsirajofficial
image credit: Instagram/deepak_chahar9

दांव

चलिए जानते हैं कि इन तीनों टीमों ने इन बॉलर्स पर कितने रुपये का दांव लगाया है.

image credit: Instagram/mdshami.11

शमी

हैदराबाद सनराइजर्स ने आईपीएल ऑक्शन 2025 में मोहम्मद शमी को 10 करोड़ रुपये में खरीदा है.

5 टीमों का हिस्सा

शमी अब तक आईपीएल में 5 अलग-अलग टीमों लिए खेल चुके हैं. वो टीमें सनराइजर्स के अलावा GT, PBKS, DC और KKR हैं.

image credit: Instagram/mdshami.11

कुल विकेट

खबर लिखे जाने तक मोहम्मद शमी ने कुल 115 आईपीएल मैचों में 132 विकेट लिए हैं.

image credit: Instagram/mdshami.11

मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज को आईपीएल 2025 के ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.

image credit: Instagram/mohammedsirajofficial

कुल विकेट

सिराज आईपीएल में अब तक 3 अलग-अलग टीमों के लिए खेले हैं. वो 97 आईपीएल मैचों में कुल 102 विकेट ले चुके हैं.

image credit: Instagram/mohammedsirajofficial

दीपक चाहर

आईपीएल 2025 के ऑक्शन में दीपक चाहर को मुंबई इंडियंस ने 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा.

image credit: Instagram/deepak_chahar9

81 विकेट

चाहर ने अब तक आईपीएल में कुल 85 मैचों में 81 विकेट लिए हैं. वो भी 3 अलग-अलग टीमों का हिस्सा रहे हैं.

image credit: Instagram/deepak_chahar9

और देखें


प्‍यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्‍ट्रेस

कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात

ये है कुलदीप यादव की फैमिली

IPL के सबसे महंगे विदेशी प्‍लेयर्स

क्लिक करें