जब इस इंडियन क्रिकेटर को हुआ चीयरलीडर से प्यार
image credit: Instagram/mdshami.11 मोहम्मद शमी
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में रहते हैं.
आज हम आपको मोहम्मद शमी की लव स्टोरी के बारे में बताएंगे. हालांकि अब वो अपनी वाइफ से अलग हो चुके हैं.
लव स्टोरी
image credit: Instagram/rishabpant image credit: Instagram/mdshami.11 image credit: Instagram/mdshami.11 निकाह
शमी ने जून 2014 में हसीन जहां से निकाह किया था. दोनों की लव मैरिज थी.
image credit: Instagram/hasinjahanofficial हसीन जहां
जब मोहम्मद शमी पहली बार हसीन जहां से मिले थे, तब वो एक चीयरलीडर थीं.
image credit: Instagram/hasinjahanofficial मुलाकात
पहली मुलाकात के बाद दोनों करीब 2 साल तक डेट करते रहे. फिर बात निकाह की आ गई.
image credit: Instagram/hasinjahanofficial दूसरी शादी
हालांकि शमी संग शादी करने से पहले हसीन जहां शादीशुदा थीं और दो बच्चों की मां भी थीं.
image credit: Instagram/hasinjahanofficial बेटी
शमी संग शादी के बाद 2015 में उन्हें एक बेटी हुई, जिसका नाम आयरा रखा.
image credit: Instagram/hasinjahanofficial आरोप
लेकिन 2018 में हसीन जहां के शमी से रिश्ते बिगड़ने लगे. उन्होंने शमी पर घरेलू हिंसा और धोखाधड़ी का आरोप लगाया था.
image credit: Instagram/hasinjahanofficial FIR
हसीन जहां ने शमी और उनके परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.
image credit: Instagram/hasinjahanofficial अलग हुए
कानूनी लड़ाई के बाद दोनों अलग हुए. हसीन जहां पेशे से एक मॉडल व एक्ट्रेस हैं. सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहती हैं.
और देखें
प्यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्ट्रेस
कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात
ये है कुलदीप यादव की फैमिली
IPL के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर्स
क्लिक करें