श्रेयस अय्यर की फैमिली से मिलिए

image credit: Instagram/shreyasiyer96

स्टार बैटर

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं.

आईपीएल 2025 के लिए हुई नीलामी में श्रेयस अय्यर दूसरे सबसे महंगे प्लेयर हैं.

सबसे महंगे प्लेयर

image credit: Instagram/rishabpant image credit: Instagram/shreyasiyer96
image credit: Instagram/shreyasiyer96

कितने में बिके

अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा है.

image credit: Instagram/shreyasiyer96

कप्तान

साथ ही श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स का कप्तान भी बनाया गया है.

image credit: Instagram/shreyasiyer96

फैमिली

श्रेयस अय्यर की कामयाबी के पीछे इनकी मेहनत और परिवार का भरपूर सहयोग है. 

image credit: Instagram/shreyasiyer96

जन्म

श्रेयस अय्यर का जन्म 6 दिसंबर 1994 को मुंबई में हुआ.

image credit: Instagram/shreyasiyer96

कौन-कौन

उनकी फैमिली में माता-पिता और उनकी बहन हैं. उनकी फैमिली मूल रूप से केरल के त्रिशूर की रहने वाली है.

image credit: Instagram/shreyasiyer96

पिता

श्रेयस अय्यर के पिता का नाम संतोष अय्यर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो एक बिजनेसमैन हैं.

image credit: Instagram/shreyasiyer96

माता

श्रेयस अय्यर की मां रोहिणी अय्यर हैं. वो एक हाउसवाइफ हैं.

image credit: Instagram/shreyasiyer96

बहन

उनकी बहन श्रेष्ठा अय्यर हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अय्यर अक्सर अपनी फैमिली संग तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.

और देखें


प्‍यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्‍ट्रेस

कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात

ये है कुलदीप यादव की फैमिली

IPL के सबसे महंगे विदेशी प्‍लेयर्स

क्लिक करें