बेहद खूबसूरत है ये क्रिकेट एंकर, ससुर हैं BCCI अध्यक्ष
image credit: Instagram/mayantilanger_b स्पोर्ट्स एंकर
एक ऐसी जानी-मानी स्पोर्ट्स एंकर हैं, जिनके पति क्रिकेटर रह चुके हैं और ससुर वर्तमान में BCCI अध्यक्ष हैं.
इनका नाम है मयंती लैंगर, ये देश की ही नहीं बल्कि दुनिया की एक मशहूर क्रिकेट एंकर व प्रजेंटर हैं.
मयंती लैंगर
image credit: Instagram/rishabpant image credit: Instagram/mayantilanger_b image credit: Instagram/mayantilanger_b पति
मयंती लैंगर के पति स्टुअर्ट बिन्नी हैं, जो टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं.
image credit: Instagram/mayantilanger_b लव मैरिज
बिन्नी और मयंती की लव मैरिज हुई है. दोनों एक बच्चे के माता-पिता भी हैं.
image credit: Instagram/mayantilanger_b शादी
कुछ सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने साल 2012 में शादी की थी.
image credit: Instagram/mayantilanger_b ससुर
मयंती लैंगर के ससुर यानी स्टुअर्ट बिन्नी के पिता रोजर बिन्नी हैं, जो वर्तमान में BCCI के अध्यक्ष हैं.
image credit: Instagram/mayantilanger_b जन्म
मयंती लैंगर का जन्म 8 फरवरी 1985 को दिल्ली में हुआ था.
image credit: Instagram/mayantilanger_b माता-पिता
मयंती के पिता रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल संजीव लैंगर हैं और मां का नाम प्रेमिंदा लैंगर है.
image credit: Instagram/mayantilanger_b स्पोर्ट्स एंकर
मयंती की गिनती खूबसूरत स्पोर्ट्स एंकर में होती हैं. उनकी इंस्टा तस्वीरें इस बात की गवाही देती हैं.
image credit: Instagram/mayantilanger_b फॉलोअर्स
वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टा पर उनके करीब 8 लाख 44 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं.
और देखें
प्यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्ट्रेस
कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात
ये है कुलदीप यादव की फैमिली
IPL के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर्स
क्लिक करें