IPL 2025 के तीसरे सबसे महंगे प्लेयर की वाइफ
image credit: Instagram/venky_iyer वेंकटेश अय्यर
आईपीएल 2025 के तीसरे सबसे महंगे प्लेयर वेंकटेश अय्यर हैं.
अय्यर को KKR ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. लेकिन आज हम आपको उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बताएंगे.
इतने में बिके
image credit: Instagram/rishabpant image credit: Instagram/venky_iyer image credit: Instagram/venky_iyer वाइफ
वेंकटेश अय्यर शादीशुदा हैं. उनकी वाइफ का नाम श्रुति रघुनाथन है.
image credit: Instagram/venky_iyer तस्वीरें
वेंकटेश अय्यर अक्सर अपनी वाइफ श्रुति रघुनाथन संग तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं.
शादी
दोनों ने नवंबर 2023 में सगाई की थी. फिर 2 जून 2024 में शादी के बंधन में बंधे थे.
image credit: Instagram/venky_iyer आईपीएल करियर
अय्यर के IPL करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने 2021 से अब तक कुल 55 मैच खेले हैं.
image credit: Instagram/venky_iyer ओवरऑल
अय्यर ने आईपीएल करियर में कुल 55 मैचों में 1 शतक और 12 अर्धशतक की मदद से 1395 रन बनाए हैं.
image credit: Instagram/venky_iyer बेस्ट सीजन
अब तक अय्यर का आईपीएल 2023 बेस्ट रहा है. इस सीजन उन्होंने 14 मैचों में 404 रन बनाए थे.
image credit: Instagram/venky_iyer और देखें
प्यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्ट्रेस
कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात
ये है कुलदीप यादव की फैमिली
IPL के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर्स
क्लिक करें