मिलिए GT Captain शुभमन गिल की बहन से
image credit: Instagram/ shahneelgill एक बहन
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल की फैमिली में माता-पिता के अलावा उनकी एक बहन है.
शुभमन गिल की बहन का नाम शहनील गिल है, जो उम्र में शुभमन से छोटी हैं.
शहनील गिल
image credit: Instagram/rishabpant image credit: Instagram/ shahneelgill image credit: Instagram/ shahneelgill सपोर्ट
शहनील गिल अक्सर स्टेडियम में शुभमन और उनकी टीम को सपोर्ट करती हुई दिखाई देती हैं.
image credit: Instagram/ shahneelgill बॉन्डिंग
शहनील और शुभमन दोनों के बीच गजब की बॉन्डिंग है. इस बात की गवाही इनकी तस्वीरें देती हैं.
इंस्टा फॉलोअर्स
शहनील गिल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 394K फॉलोअर्स हैं.
image credit: Instagram/ shahneelgill पढ़ाई
शहनील ने शुरुआती पढ़ाई मोहाली के मानव मंगल स्मार्ट स्कूल से की है.
image credit: Instagram/ shahneelgill बेहद फिट
शहनील गिल अपने भाई की तरह फिटनेस फ्रीक हैं. खूब वर्कआउट करती हैं.
image credit: Instagram/ shahneelgill लाइक्स
इस हिट भाई-बहन की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं और यही वजह है कि इनकी फोटोज को खूब लाइक्स मिलते हैं.
image credit: Instagram/ shahneelgill और देखें
प्यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्ट्रेस
कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात
ये है कुलदीप यादव की फैमिली
IPL के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर्स
क्लिक करें