ये हैं हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, चहल की एक्स वाइफ

image credit: Instagram/hardikpandya93

क्रिकेटर्स

टीम इंडिया के कई क्रिकेटर्स का तलाक हुआ है. इनमें हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल का नाम शामिल है.

हार्दिक की एक्स वाइफ का नाम नताशा है, जो एक सर्बियाई मॉडल हैं, बॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं.

पांड्या की एक्स वाइफ

image credit: Instagram/rishabpant image credit: Instagram/hardikpandya93
image credit: Instagram/natasastankovic__

शादी

हार्दिक पांड्या और नताशा की मुलाकात साल 2019 में हुई थी। दोनों ने लॉकडाउन 2020 में शादी करने का फैसला किया.

image credit: Instagram/natasastankovic__

तलाक

हार्दिक और नताशा का एक बेटा है, जिसका नाम अगस्त्या है. फिलहाल, दोनों का तलाक हो गया है.

शमी की एक्स वाइफ

मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ का नाम हसीन जहां है, जो चीयरलीडर रह चुकी हैं.

image credit: Instagram/hasinjahanofficial

शादी

मोहम्मद शमी ने​​ 2014 में हसीन जहां से शादी रचाई थी. हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

image credit: Instagram/hasinjahanofficial

बेटी

शादी के एक साल बाद ही उन्हें एक बेटी का पिता होने का सौभाग्य मिला. लेकिन कुछ साल में दोनों अलग हो गए.

चहल की एक्स वाइफ

युजवेंद्र चहल की लव लाइफ काफी चर्चित रही है. उन्होंने धनश्री से शादी रचाई थी.

image credit: Instagram/dhanashree9

डांसर

धनश्री वर्मा पेशे से एक प्रोफेशनल डांसर हैं. साथ ही वो एक डेंटिस्ट भी हैं.

image credit: Instagram/dhanashree9

शादी

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी 22 दिसंबर 2020 को हुई थी.

और देखें


प्‍यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्‍ट्रेस

कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात

ये है कुलदीप यादव की फैमिली

IPL के सबसे महंगे विदेशी प्‍लेयर्स

क्लिक करें