शिखर धवन की रूमर्ड GF, इंस्टा पर भी करते हैं फॉलो

image credit: Instagram/shikhardofficial

धवन

भारतीय पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड को लेकर चर्चा में हैं.

शिखर धवन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड का नाम सोफी शाइन है.

रूमर्ड गर्लफ्रेंड

image credit: Instagram/rishabpant image credit: Instagram/sophieshine93
image credit: Instagram/sophieshine93

एक साथ

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान एक मैच के दौरान स्टेडियम में शिखर धवन इस मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आए थे.

image credit: Instagram/sophieshine93

कयास

इसके बाद से ही कयास लग रहे थे कि वो लड़की धवन की गर्लफ्रेंड हैं. हालांकि इस पर अभी आधिकारिक मुहर नहीं लगी है.

निवासी

बता दें कि सोफी शाइन आयरलैंड की रहने वाली हैं.

image credit: Instagram/sophieshine93

पेशा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोफी एक बड़ी कंपनी में प्रोडक्ट कंसलटेंट हैं.

image credit: Instagram/sophieshine93

एक्टिव

सोफी शाइन बेहद खूबसूरत हैं और वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.

image credit: Instagram/sophieshine93

फॉलो

इतना ही नहीं सोफी और धवन एक-दूसरे को इंटाग्राम पर फॉलो भी करते हैं.

image credit: Instagram/sophieshine93

फॉलोअर्स

सोफी के करीब 62 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं. वो अक्सर क्रिकेट स्टेडियम में दिखाई देती हैं.

image credit: Instagram/sophieshine93

तलाक

शिखर धवन ने 2012 में आयशा से शादी की थी. लेकिन साल 2023 में दोनों का तलाक हो गया था.

image credit: Instagram/shikhardofficial

और देखें


प्‍यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्‍ट्रेस

कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात

ये है कुलदीप यादव की फैमिली

IPL के सबसे महंगे विदेशी प्‍लेयर्स

क्लिक करें