उलटे हाथ से काम करने वाले लोग होते हैं बहुत खास

Story created by Renu Chouhan

13/08/2024


हर साल 13 अगस्त को इंटरनेशनल लेफ्ट हैंडर डे मनाया जाता है.

Image Credit: Unsplash

उलटे हाथों से काम करने वालों की दिक्कतों और चैंलेज के बारे में अवेयरनेस फैलाने के लिए साल 1996 से लेफ्ट हैंडर डे की शुरुआत हुई.

Image Credit: Unsplash

इसीलिए आज आपको यहां उलटे हाथ से काम करने वाले लोगों से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में बता रहे हैं.




Image Credit: Unsplash

लेफ्ट हैंडर्स को मैनसिनिज्म (Mancinism), सिनिस्ट्रोमैनुलेटी (sinistromanulaty)और कैकहैंडनेस (cackhandedness) भी कहा जाता है.

Image Credit: Unsplash

इतिहास के महान वैज्ञानिक और आविष्कारक जैसे अलवर्ट आइंस्टाइन, आईजक न्यूटन, चार्ल्स डारविन और वेन्जामिन फ्रैंक्लिन भी लेफ्ट हैंडर ही थे. ओसामा बिन लादेन भी लेफ्टी था.

Image Credit: Unsplash

इस धरती पर सिर्फ 10 से 12 % लोग ही लेफ्ट हैंडर हैं, और इनमें पुरुष ज्यादा हैं.



Image Credit: Unsplash

पुराने समय में उलटे हाथ वाले व्यक्तियों को शुभ नहीं माना जाता था, उन्हें राक्षक कहा जाता था और बहुत टॉर्चर किया जाता था.

Image Credit: Unsplash

कहा जाता है कि उलटे हाथ से काम करने वाले लोग मल्टीटास्कर होते हैं, वो एक समय में कई काम करने में माहिर होते हैं.

Image Credit: Unsplash

उलटे हाथ से काम करने वाले लोग स्पोर्ट्स में काफी अच्छे होते हैं. कई तो गणित के सवालों को यूं सुलझा लेते हैं.

Image Credit: Unsplash

ऐसे लोग क्रिएटिव फील्ड में भी बहुत कमाल का काम करते हैं.

Image Credit: Unsplash

लेकिन वो गुस्सैल स्वभाव के भी होते हैं. कई लेफ्ट हैंडिड लोग हकलाते भी हैं.

Image Credit: Unsplash

लेफ्ट हैंडर लोग बीमार भी बहुत जल्दी पड़ते हैं. उन्हें एलर्जी बहुत होती है.

Image Credit: Unsplash

वहीं, ज्यादा ऑटिस्टिक बच्चे लेफ्ट हैंडर होते हैं.


Image Credit: Unsplash

और देखें

7 महीने प्रेग्नेंट खिलाड़ी जो तलवारबाजी से हुईं वायरल, जानिए कौन हैं ये

ओलिंपिक का हिटमैन: स्वैग देख आनंद महिंद्रा भी हुए फैन

नीरज चोपड़ा का देसी स्वैग, ऐसे स्टाइल में लाइफ जीता है ये गांव का छोरा

कौन है ये ओलिंपिक खिलाड़ी जिसे देख फिदा हुईं लड़कियां?

Click Here