DC के स्‍टार क्रिकेटर KL राहुल की लव स्टोरी

image credit: Instagram/athiyashetty

केएल की लव स्टोरी

आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल की लव स्टोरी कमाल की है.

केएल राहुल की वाइफ अथिया शेट्टी हैं, जो बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी हैं.

वाइफ

image credit: Instagram/athiyashetty
image credit: Instagram/athiyashetty

मुलाकात

अथिया शेट्टी और केएल राहुल की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी।

image credit: Instagram/athiyashetty

दोस्ती

इस मुलाकात के बाद दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुुरू हुआ  और दोनों दोस्त बन गए.

रिलेशनशिप

इसके बाद ये दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने अपनी फैमिलीज में बात की.

image credit: Instagram/athiyashetty

शादी

राहुल और अथिया की शादी 23 जनवरी 2023 को हुई थी.

image credit: Instagram/athiyashetty

सपोर्टिव

अथिया अक्सर केएल राहुल को सपोर्ट करने के लिए क्रिकेट स्टेडियम के स्टैंड्स में मौजूद रहती हैं.

image credit: Instagram/athiyashetty

बेटी का जन्‍म

हाल ही में कपल को बेटी हुई है. अथिया शेट्टी ने 24 मार्च 2025 को बेबी गर्ल को जन्म दिया है.

image credit: Instagram/athiyashetty

और देखें


प्‍यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्‍ट्रेस

कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात

ये है कुलदीप यादव की फैमिली

IPL के सबसे महंगे विदेशी प्‍लेयर्स

क्लिक करें