इस राजा ने सिर्फ 10 महीने में ही जीत लिया था पूरा राजस्थान
Story created by Renu Chouhan
12/08/2024
शेरशाह, अफगान का बहुत ही चालाक और तेज़तर्रार शासक जिसने मुगल बादशाह हुमायूं तक को धूल चटा दी.
Image Credit: openart
हुमायूं के लिए शेरशाह बहुत बड़ा रोड़ा बना, इसीलिए उसका हिंदुस्तान पर पूरी तरह राज करने का सपना अधूरा रहा.
Image Credit: openart
सिर्फ हुमायूं ही नहीं शेरशाह ने बंगाल, बिहार, दिल्ली और राजस्थान आदि के छोटे-मोटे राजाओं को भी खूब धूल चटाई.
Image Credit: openart
Heading 2
उसने राजस्थान के पूरी शासन व्यवस्था को सिर्फ 10 महीने में ही रौंद डाला.
Image Credit: openart
अजमेर और जोधपुर के बीच सलेम में राजपूत और अफगान सेनाओं का टकराव हुआ. शेरशाह ने चालाकी से ये युद्ध जीत लिया.
Image Credit: openart
फिर सलेम की लड़ाई ने राजस्थान का भाग्य तक कर दिया. अजमेर और जोधपुर जीतने के बाद उसके मालदेव राजा को सीवाना किले में रहने पर मजबूर कर दिया.
Image Credit: openart
मेवाड़ के राजा ने तो अपने आप ही शेरशाह को चित्तौड़ की चाबियां दे दीं.
Image Credit: openart
और इस तरह शेरशाह ने सिर्फ 10 महीने के अंदर ही पूरे राजस्थान पर अपना कब्जा जमा लिया.
Image Credit: openart
और देखें
अपने ही चाचा को मार हड़पा साम्राज्य, 12 साल की उम्र में पहले मुगल बादशाह ने किया ये काम
वो मुगल राजकुमारी जिसे पिता ने ही 20 साल रखा कैद
कौन था दौलत खान लोदी, जिसने बाबर को दिया भारत पर आक्रमण करने का निमंत्रण
वो राजा जिसे अमीर विधवाओं से शादी करने का था शौक
Click Here