कारगिल लड़ाई के बारे में भूले तो नहीं ये बातें!

Story created by Renu Chouhan

26/07/2024

26 जुलाई को पूरा देश कारगिल दिवस के रूप में मना रहा है, इसीलिए जानिए इस युद्ध से जुड़ी जरूरी बातें जो हर भारतीय को पता होनी चाहिए.

Image Credit: PTI

26 जुलाई 2024 को कारगिल युद्ध को पूरे 25 साल हो गए हैं, और इस युद्ध में जान गवाने वाले वीर शहीदों को आज पूरा भारत याद कर रहा है.

Image Credit: PTI

कारगिल युद्ध साल 1999 में हुआ, इससे भी पाकिस्तान के साथ भारत के 2 युद्ध हो चुके थे. पहला 1965 में और दूसरा 1971 में.

Image Credit: PTI

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ हुए ये तीनों युद्ध जीते, लेकिन इन तीनों में से 1999 वाला कारगिल युद्ध सबसे लंबा चला.

Image Credit: PTI

ये युद्ध लगभग 3 महीने चला, इसकी शुरुआत मई में हुई और अंत 26 जुलाई को.

Image Credit: PTI

इसी 1999 में हुए कारगिल युद्ध को भारतीय सेना ने 26 जुलाई को जीता.

Image Credit: PTI

कैप्टन विक्रम बत्रा (13 जेएके राइफल्स) को करगिल युद्ध का हीरो कहा जाता है, क्योंकि उन्होंने महत्वपूर्ण प्वाइंट 5140 पर कब्जा जमाया. लेकिन प्वाइंट 4875 पर कब्जा जमाने के साथ ही 7 जुलाई 1999 को शहीद हो गए.

Image Credit: NDTV

कैप्टन विक्रम मरणोपरांत 'परमवीर चक्र' से सम्मानित किया गया और उन पर बॉलीवुड में फिल्म 'शेरशाह' बनाई गई. बता दें, करगिल युद्ध के दौरान इनका कोडनेम 'शेर शाह' ही था.

Image Credit: Instagram/sidmalhotra

26 जुलाई के ही दिन सेना के वीर जवानों ने टाइगर हिल, पॉइंट 4875 और 5140 जीते. इस जीत के साथ ही कारगिल युद्ध जीत लिया.

Image Credit: PTI


इस युद्ध में भारत के 674 सैनिकों ने देश के लिए जान गवां दी. बता दें, कारगिल युद्ध को ऑपरेशन विजय के नाम से भी जाना जाता है.

Image Credit: PTI


कारगिल शहीदों में से 4 को परमवीर चक्र, 10 को महावीर चक्र और 70 को वीर चक्र से सम्मानित किया गया.

Image Credit: PTI

1999 कारगिल युद्ध की वजह थी पाकिस्तानी सैनिको का LOC यानी भाारत की नियंत्रण सीमा में घुस जाना.

Image Credit: PTI

और देखें

कारगिल के पास मौजूद ये गांव है बहुत खास, हर साल आते हैं हज़ारों टूरिस्ट

वो मुगल राजकुमारी जिसे पिता ने ही 20 साल रखा कैद

कारगिल की लड़ाई के असली 15 हीरो

भारत की वो रानी जिन्होंने मुगलों को हरा 15 साल संभाली गद्दी

Click Here