IPL में सबसे कम गेंद खेलकर 4000 रन बनाने वाले 5 खिलाड़ी
image credit: Instagram/ josbuttler
रिकॉर्ड
आईपीएल के हर सीजन में नए रिकॉर्ड बनते हैं और पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त होते हैं.
चलिए आज जानते हैं कि आईपीएल इतिहास में सबसे कम गेंद में 4000 रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी कौन-कौन से हैं?
कम गेंद में 4000 रन
image credit: Instagram/surya_14kumar
image credit: Instagram/chrisgayle333
क्रिस गेल
IPL इतिहास में सबसे कम गेंद पर 4000 रन बनाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में पहला नाम क्रिस गेल का है.
image credit: Instagram/chrisgayle333
कितनी गेंद पर
यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने सबसे कम 2658 गेंद खेलकर आईपीएल में 4000 रन पूरे किए थे.
image credit: Instagram/abdevilliers17
एबी डिविलियर्स
साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स आईपीएल में सबसे कम गेंद खेलकर 4000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं.
image credit: Instagram/abdevilliers17
4000 रन
उन्होंने आईपीएल में 4000 रन 2658 बॉल खेलकर बनाए थे.
image credit: Instagram/gujarat_titans
जोस बटलर
जोस बटलर ने आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4000 आईपीएल रन पूरे किए थे.
image credit: Instagram/gujarat_titans
2677 गेंद
उन्होंने 2677 बॉल खेलकर 4000 रन बनाए.
image credit: Instagram/surya_14kumar
सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव इस लिस्ट में एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2714 बॉल खेलकर आईपीएल में 4000 रन पूरे किए थे.
image credit: Instagram/ davidwarner31
डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. उन्होंने 2809 बॉल में 4000 रन पूरे किए थे.
और देखें
प्यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्ट्रेस
कैसे हुई थी
चहल की धनश्री संग मुलाकात
ये है कुलदीप यादव की फैमिली
IPL के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर्स
क्लिक करें