IPL: एक ओवर में 5 छक्के जड़ने वाले प्लेयर्स

image credit: Instagram/rahultewatia20

रिकॉर्ड

आईपीएल के इतिहास में कई रिकॉर्ड दर्ज है. जैसे कि एक ओवर में 6 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आईपीएल इतिहास में अब तक एक ओवर में 5 छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी कौन-कौन है.

5 छक्के का रिकॉर्ड

image credit: Instagram/rishabpant image credit: Instagram/royalnavghan
image credit: Instagram/chrisgayle333__

क्रिस गेल

इस लिस्ट में पहला नाम क्रिस गेल का है. गेल ने यह कारनामा आईपीएल 2012 में किया था.

image credit: Instagram/chrisgayle333__

पुणे वॉरियर्स के खिलाफ

आरसीबी की ओर से खेलते हुए गेल ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ राहुल शर्मा की गेंद पर 5 छक्के जड़े थे.

राहुल तेवतिया

इस लिस्ट में दूसरा नाम राहुल तेवतिया का है. राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए तेवतिया ने एक ओवर में 5 छक्के जड़े थे.

image credit: Instagram/ rahultewatia20

पंजाब किंग्स के खिलाफ

तेवतिया ने 2020 में पंजाब किंग्स के खिलाफ शेल्डन कॉटरेल की एक ओवर में 5 छक्के जड़े थे.

image credit: Instagram/ rahultewatia20

रवींद्र जडेजा

रवींद्र जडेजा ने 2021 में आरसीबी के बॉलर हर्षल पटेल के एक ओवर में 5 छक्के जड़े थे.

image credit: Instagram/royalnavghan

रिंकू सिंह

2023 में केकेआर के प्लेयर रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के यश दयाल के एक ओवर में 5 छक्के जड़े थे.

image credit: Instagram/ rinkukumar12

और देखें


प्‍यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्‍ट्रेस

कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात

ये है कुलदीप यादव की फैमिली

IPL के सबसे महंगे विदेशी प्‍लेयर्स

क्लिक करें