5000 से अधिक रन बना चुके हैं ये IPL प्लेयर्स, इतने नंबर पर धोनी

image credit: Instagram/rohitsharma45

7 खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में अब तक 7 खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 5000 से अधिक रन बनाए हैं.

इस लिस्ट के 7वें नंबर पर एबी डिविलियर्स का नाम आता है. डिविलियर्स अब तक 2008 से 2021 तक आईपीएल खेले हैं.

एबी डिविलियर्स

image credit: Instagram/abdevilliers17
image credit: Instagram/abdevilliers17

5162 रन

इस दौरान डिविलियर्स ने 184 मैचों में 3 शतक और 40 अर्धशतक की मदद से 5162 रन बनाए हैं.

image credit: Instagram/chennaiipl

महेंद्र सिंह धोनी

6वें नंबर महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता है. धोनी ने अब तक 268 मैचों में 24 अर्धशतक की मदद से 5319 रन बनाए हैं.

सुरेश रैना

इस लिस्ट के 5वें नंबर पर सुरेश रैना है, जिन्हें मिस्टर आईपीएल के नाम से भी जाना जाता है.

image credit: Instagram/sureshraina3

5528 रन

मिस्टर आईपीएल ने आईपीएल में कुल 205 मैचों में 5528 रन बनाए हैं. उनके नाम 1 शतक और 39 अर्धशतक है.

image credit: Instagram/sureshraina3

डेविड वॉर्नर

चौथे नंबर पर डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने 184 मैचों में 6565 रन बनाए हैं.

image credit: Instagram/davidwarner31

रोहित शर्मा

तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं. उन्होंने आईपीएल में अब तक 260 मैचों में 6649 रन बनाए हैं.

image credit: Instagram/rohitsharma45

शिखर धवन

शिखर धवन दूसरे नंबर पर हैं. धवन ने कुल 222 मैचों में 6769 रन बनाए हैं.

image credit: Instagram/shikhardofficial

विराट कोहली

पहले पायदान पर विराट कोहली विराजमान हैं. कोहली ने खबर लिखे जानें तक 256 मैच में 8119 रन बनाए हैं.

image credit: Instagram/iplt20

और देखें


प्‍यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्‍ट्रेस

कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात

ये है कुलदीप यादव की फैमिली

IPL के सबसे महंगे विदेशी प्‍लेयर्स

क्लिक करें