सुनील नरेन की वाइफ संग 10 फोटोज

image credit: Instagram/sunilnarine24

वाइफ

केकेआर प्लेयर सुनील नरेन की वाइफ अंजेलिया सुचित हैं.

नरेन अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर वाइफ अंजेलिया संग तस्वीरें शेयर कर प्यार लुटाते रहते हैं.

प्यार लुटाते हैं

image credit: Instagram/sunilnarine24
image credit: Instagram/sunilnarine24

दूसरी पत्नी

अंजेलिया भी बेहद खूबसूरत हैं. वो उनकी दूसरी पत्नी हैं.

image credit: Instagram/sunilnarine24

तलाक

अंजेलिया से पहले सुनील नरेन ने नंदिता कुमार से शादी की थी. हालांकि बाद में दोनों का तलाक हो गया.

एक्टिव

अंजेलिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. लेकिन उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट कर रखा है.

image credit: Instagram/sunilnarine24

एक बेटा

नरेन को अंजेलिया से एक बेटा है. वो अक्सर अपनी वाइफ और बेटे संग तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.

image credit: Instagram/sunilnarine24

सपोर्ट सिस्टम

अंजेलिया अक्सर स्टेडियम में नरेन को सपोर्ट करती हुई दिखाई देती हैं.

image credit: Instagram/sunilnarine24

पेशा

अंजेलिया त्रिनिदाद के फैशन ब्रांड 'द फैशन अटेलियर' की मालकिन हैं.

image credit: Instagram/sunilnarine24

जिक्र

इस बात का जिक्र उन्होंने अपनी इंस्टा के बायो में किया है. यहां उनके 15 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं.

image credit: Instagram/sunilnarine24

और देखें


प्‍यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्‍ट्रेस

कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात

ये है कुलदीप यादव की फैमिली

IPL के सबसे महंगे विदेशी प्‍लेयर्स

क्लिक करें