IPL के एक ओवर में 4 विकेट लेने वाले प्लेयर्स

image credit: Instagram/punjabkingsipl

चहल ने रचा इतिहास

CSK के खिलाफ पंजाब किंग्स के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने एक ओवर में 4 विकेट लेकर इतिहास रच दिया.

युजवेंद्र चहल ने चेन्नई के दीपक हुड्डा, अंशुल कंबोज और नूर अहमद को आउट कर हैट्रिक पूरी की.

हैट्रिक

image credit: Instagram/rishabpant image credit: Instagram/punjabkingsipl
image credit: Instagram/punjabkingsipl

धोनी को भी किया आउट

इससे पहले इसी ओवर में चहल ने धोनी को भी आउट किया था.

image credit: Instagram/punjabkingsipl

दूसरी बार 4 विकेट

बता दें कि युजवेंद्र चहल ने दूसरी बार आईपीएल में एक ओवर में चार विकेट लेने का कारनामा किया है.

image credit: Instagram/punjabkingsipl

आईपीएल 2022 में

इससे पहले युजवेंद्र चहल ने IPL 2022 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से KKR के खिलाफ एक ओवर में 4 विकेट लिए थे.

image credit: Instagram/mishiamit

अमित मिश्रा

IPL के एक ओवर में 4 विकेट हासिल करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहला नाम अमित मिश्रा का है.

image credit: Instagram/mishiamit

आईपीएल 2013 में

अमित मिश्रा ने 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ एक ओवर में 4 विकेट हासिल किए थे.

image credit: Instagram/ ar12russell

आंद्रे रसेल

इस लिस्ट में आंद्रे रसेल का नाम भी आता है. उन्होंने यह करानामा IPL 2022 में किया था.

image credit: Instagram/ ar12russell

GT के खिलाफ

आंद्रे रसेल ने केकेआर की ओर से खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक ओवर में 4 विकेट लेकर इतिहास रचा था.

और देखें


प्‍यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्‍ट्रेस

कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात

ये है कुलदीप यादव की फैमिली

IPL के सबसे महंगे विदेशी प्‍लेयर्स

क्लिक करें