IPL 2025: LSG के खिलाफ तबाही मचाने वाले आशुतोष शर्मा कौन है?

image credit: Instagram/ iplt20

DC vs LSG

आईपीएल के 18वें सीजन के चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से हुआ.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी LSG ने DC के सामने जीत के लिए 210 रनों का विशाल लक्ष्य रखा.

विशाल लक्ष्य

image credit: Instagram/rishabpant image credit: Instagram/ iplt20
image credit: Instagram/ iplt20

खराब शुरुआत

इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी DC की शुरुआत खराब रही. उसने 65 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे.

image credit: Instagram/sharma.ashu007

आशुतोष शर्मा

इसके बाद इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आए आशुतोष शर्मा ने घातक बल्लेबाजी की और मैच जिता दिया.

image credit: Instagram/ iplt20

प्लेयर ऑफ द मैच

इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच रहे आशुतोष शर्मा. उन्‍होंने 31 गेंदों में नाबाद 66 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के जड़े.

image credit: Instagram/sharma.ashu007

3.8 करोड़ में खरीदा

बता दें कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली ने आशुतोष शर्मा को 3.8 करोड़ रुपये में खरीदा था.

आईपीएल डेब्यू

इससे पहले आशुतोष शर्मा को पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 के लिए 20 लाख रुपये में खरीदा था.

image credit: Instagram/sharma.ashu007

जन्म

आशुतोष शर्मा का जन्म 15 सितंबर 1998 को मध्य प्रदेश के रतलाम में हुआ था.

image credit: Instagram/sharma.ashu007

पिछला सीजन

IPL 2024 में आशुतोष ने कुल 11 मैच खेले थे और इस दौरान एक अर्धशतक की मदद से 189 रन बनाए थे.

image credit: Instagram/sharma.ashu007

और देखें


प्‍यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्‍ट्रेस

कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात

ये है कुलदीप यादव की फैमिली

IPL के सबसे महंगे विदेशी प्‍लेयर्स

क्लिक करें