MI का छुपा रुस्‍तम, डेब्‍यू मैच में मचाया तहलका

image credit: Instagram/mumbaiindians

नया सितारा

आईपीएल के सितारों में एक नया नाम जुड़ा गया है. ये नाम अश्वनी कुमार का है

अश्वनी कुमार मुंबई इंडियंस के टीम में हैं और उन्होंने 31 मार्च को केकेआर के खिलाफ डेब्यू किया था.

डेब्यू

image credit: Instagram/rishabpant image credit: Instagram/mumbaiindians
image credit: Instagram/mumbaiindians

दिल जीता

अपने डेब्यू मैच में ही अश्वनी कुमार ने फैंस का दिल जीत लिया.

image credit: Instagram/mumbaiindians

4 विकेट चटकाए

अश्वनी कुमार ने अपने डेब्यू मैच में 3 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

पहले भारतीय बने

इसी के साथ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज कुमार आईपीएल में डेब्यू करते हुए चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए

image credit: Instagram/ashwani__rana33

जन्म और निवास

29 अगस्त 2001 को जन्मे अश्वनी कुमार पंजाब में मोहाली के पास स्थित गांव झंजेरी से आते हैं.

image credit: Instagram/ashwani__rana33

संघर्ष

मध्यम वर्ग परिवार से आने वाले अश्वनी को मुंबई इंडियंस की जर्सी पहनने तक काफी संघर्ष करना पड़ा है.

image credit: Instagram/ashwani__rana33

30 लाख में खरीदा

उनके पिता का नाम हरकेश कुमार है. आईपीएल 2025 की मेगा निलामी में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 30 लाख रुपये में खरीदा था.

image credit: Instagram/ashwani__rana33

ट्रायल

अश्वनी ने चेन्नई सुपर किंग्स, KKR और RR के लिए भी अपना ट्रायल दिया था.

image credit: Instagram/ashwani__rana33

रोल मॉडल

बुमराह और मिशेल स्टार्क को अश्वनी अपना रोल मॉडल मानते हैं. वो फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए क्रिकेट खेल चुके हैं.

image credit: Instagram/ashwani__rana33

और देखें


प्‍यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्‍ट्रेस

कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात

ये है कुलदीप यादव की फैमिली

IPL के सबसे महंगे विदेशी प्‍लेयर्स

क्लिक करें