SRH के मैच में काव्‍या मारन का लुक 

image credit: x:@SunRisers

मुकाबला

आईपीएल 2025 के दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से हुआ.

इस मुकाबले में SRH की ओर से धमाकेदार बल्लेबाजी हुई और टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 286 रन बनाए.

धमाकेदार

image credit: Instagram/rishabpant image credit: x:@SunRisers
image credit: x:@SunRisers

जीत

जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 242 रन ही बना सकी. इस तरह से SRH ने मैच को 44 रनों से जीत लिया.

image credit: Twitter

काव्या मारन ने खींचा ध्यान

एक तरफ जहां SRH के बल्लेबाजों की वाहवाही हो रही है, वहीं दूसरी तरफ काव्या मारन ने भी सभी का ध्यान खींचा.

image credit: Twitter

चीयर

इस पूरे मैच में SRH की मालकिन काव्या मारन टीम को चीयर करती हुई नजर आईं.

image credit: Twitter

आंखों में चश्मा

आंखों मे चश्मा, चेहरे पर मुस्कान लिए काव्या मारन बेहद खूबसूरत लगीं.

रिएक्शन

काव्या मारन का यह खूबसूरत लुक्स फैंस को बेहद पसंद आया. मैच के दौरान उनके रिएक्शन की तस्वीरें खूब वायरल भी हो रही हैं.

image credit: Twitter

पिता

6 अगस्त 1992 को चेन्नई में जन्मी काव्या सन ग्रुप के चेयरमैन कलानिधि मारन की बेटी हैं.

image credit: Twitter

पढ़ाई

काव्या मारन ने वारविक बिजनेस स्कूल से एमबीए करने से पहले चेन्नई के स्टेला मैरिस कॉलेज से कॉमर्स की डिग्री हासिल की।

image credit: Twitter

और देखें


प्‍यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्‍ट्रेस

कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात

ये है कुलदीप यादव की फैमिली

IPL के सबसे महंगे विदेशी प्‍लेयर्स

क्लिक करें