IPL में बल्ले से आग उगलेंगे गोविंदा के दामाद
image credit: Instagram/saachi.marwah
पर्सनल लाइफ
आईपीएल 2025 में ऐसे कई क्रिकेटर हैं जो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में रहते हैं.
इनमें से एक नाम नीतीश राणा का है, जो 18वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम में हैं.
नीतीश राणा
image credit: Instagram/rishabpant
image credit: Instagram/ nitishrana_official
इतने में बिके
आईपीएल ऑक्शन 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने घातक बल्लेबाज नीतीश राणा को 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा था.
image credit: Instagram/saachi.marwah
image credit: Instagram/saachi.marwah
शादीशुदा
नीतीश राणा शादीशुदा हैं. उनकी वाइफ का नाम साची मारवाह है.
image credit: Instagram/saachi.marwah
खूबसूरत वाइफ
साची मारवाह बेहद खूबसूरत हैं. वो अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
image credit: Instagram/saachi.marwah
लव मैरिज
साची और नीतीश राणा की लव मैरिज है. दोनों ने शादी से पहले कई साल एक-दूसरे को डेट किया था.
शादी
साची और नीतीश ने साल 2021 में शादी की. दोनों की जोड़ी काफी रोमांटिक है.
image credit: Instagram/saachi.marwah
गोविंदा की भांजी
साची मारवाह पेशे से आर्किटेक्ट हैं. वो दिग्गज अभिनेता गोविंदा की भांजी हैं.
image credit: Instagram/saachi.marwah
चचेरी बहन
दरअसल, साची मारवाह एक्टर कृष्णा की चचेरी बहन हैं. इसका खुलासा उन्होंने 'द कपिल शर्मा शो' में किया था.
image credit: Instagram/saachi.marwah
दामाद-बहनोई
कृष्णा अभिषेक एक्टर गोविंदा के भांजे हैं। इस तरह नीतीश गोविंदा के दामाद और कृष्णा अभिषेक के बहनोई हुए.
image credit: Instagram/saachi.marwah
और देखें
प्यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्ट्रेस
कैसे हुई थी
चहल की धनश्री संग मुलाकात
ये है कुलदीप यादव की फैमिली
IPL के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर्स
क्लिक करें