बेहद खूबसूरत हैं MI बॉलिंग कोच की वाइफ
image credit: Instagram/ malinga_ninety9 लसिथ मलिंगा
मुंबई इंडियंस के बॉलिंग कोच लसिथ मलिंगा हैं.
उन्होंने 2009 से 2019 तक MI के लिए क्रिकेट भी खेला है. इस दौरान उन्होंने 122 मैचों में 170 विकेट लिए.
हिस्सा
image credit: Instagram/rishabpant image credit: Instagram/ malinga_ninety9 image credit: Instagram/ malinga_ninety9 तान्या परेरा
लसिथ मलिंगा की वाइफ तान्या परेरा हैं, जो काफी खूबसूरत हैं.
image credit: Instagram/ malinga_ninety9 खूबसूरत तस्वीरें
लसिथ अक्सर अपनी वाइफ तान्या की खूबसूरत और रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
image credit: Instagram/ malinga_ninety9 एक्टिव
तान्या के इंस्टाग्राम पर 47 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं. लेकिन उन्होंने अपना अकाउंट प्राइवेट रखा है.
लव मैरीज
मलिंगा और तान्या की लव मैरिज है. दोनों ने काफी समय तक डेट किया.
image credit: Instagram/ malinga_ninety9 मुलाकात
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों पहली बार एक होटल में मिले. यहां से दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई.
image credit: Instagram/ malinga_ninety9 शादी
इसके बाद मलिंगा और तान्या ने साल 2010 में शादी कर ली.
image credit: Instagram/ malinga_ninety9 बच्चे
कपल के दो क्यूट बच्चे हैं. एक बेटा और एक बेटी है.
image credit: Instagram/ malinga_ninety9 और देखें
प्यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्ट्रेस
कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात
ये है कुलदीप यादव की फैमिली
IPL के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर्स
क्लिक करें