IPL डेब्यू में धूम मचाने वाले विघ्नेश पुथुर की कहानी, पिता हैं रिक्‍शा चालक

image credit: Instagram/vigneshputhur

किस्मत

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल ने कई खिलाड़ियों की किस्मत बदली है. इनमें नया नाम जुड़ता नजर आ रहा है

यह नाम है विघ्नेश पुथुर का, जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही सभी का ध्यान खींचा है.

विघ्नेश पुथुर

image credit: Instagram/rishabpant image credit: Instagram/vigneshputhur
image credit: Instagram/vigneshputhur

टीम

आईपीएल 2025 में विघ्नेश पुथुर मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं. आईपीएल ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने विग्नेश को 30 लाख रुपए में खरीदा था.

image credit: Instagram/vigneshputhur

CSK के खिलाफ डेब्यू

इस सीजन MI का पहला मुकाबला CSK से हुआ, जिसमें विघ्नेश पुथुर को खेलने का मौका मिला.

image credit: Instagram/vigneshputhur

प्रदर्शन

विघ्नेश पुथुर ने अपने डेब्यू मैच में 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट चटकाए.

image credit: Instagram/vigneshputhur

इन्हें किया आउट

उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और दीपक हुड्डा को आउट कर क्रिकेट जगत में तलहका मचा दिया.

ऑलराउंडर

24 वर्षीय विघ्नेश पुथुर बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं. इसके अलावा वो बल्लेबाजी भी करते हैं.

image credit: Instagram/vigneshputhur

पिता हैं चालक

विघ्रेश पुथुर का जन्म 2 मार्च 2001 में केरल के मल्लपुरम में हुआ. उनके पिता एक ऑटो रिक्शा चालक हैं.

image credit: Instagram/vigneshputhur

और देखें


प्‍यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्‍ट्रेस

कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात

ये है कुलदीप यादव की फैमिली

IPL के सबसे महंगे विदेशी प्‍लेयर्स

क्लिक करें