IPL के इस विस्फोटक प्लेयर की वाइफ है बेहद ग्लैमरस
image credit: Instagram/ar12russell आंद्रे रसेल
आईपीएल में केकेआर प्लेयर आंद्रे रसेल की गिनती विस्फोटक बल्लेबाजों में होती है.
आंद्रे रसेल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में रहते हैं. बता दें कि वो शादीशुदा हैं.
पर्सनल लाइफ
image credit: Instagram/rishabpant image credit: Instagram/ar12russell image credit: Instagram/jassymloraru वाइफ
आंद्रे रसेल की वाइफ का नाम जैसिम लौरा हैं, जो काफी लाइमलाइट में रहती हैं.
image credit: Instagram/jassymloraru शादी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जैसिम लौरा और आंद्रे रसेल की शादी साल 2016 में हुई थी.
image credit: Instagram/jassymloraru एक बेटी
जैसिम एक बच्चे की मां हैं. उनकी एक बेटी है.
image credit: Instagram/jassymloraru चीयर
जैसिम अक्सर आईपीएल के दौरान रसेल और उनकी टीम को चीयर करते हुए दिखाई देती हैं.
image credit: Instagram/jassymloraru फॉलोअर्स
जैसिम अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. यहां उनके करीब 3 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं.
image credit: Instagram/jassymloraru फिटनेस
जैसिम इतनी खूबसूरत और फिट हैं कि उनके आगे बड़ी से बड़ी एक्ट्रेस फेल हैं.
image credit: Instagram/jassymloraru अंदाज
उनका ड्रेसिंग सेंस कमाल का है. वो हर अंदाज में फैंस का दिल जीत लेती हैं.
image credit: Instagram/jassymloraru घूमने की शौकीन
इंस्टाग्राम की तस्वीरों से पता चलता है कि वो घूमने की काफी शौकीन हैं.
और देखें
प्यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्ट्रेस
कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात
ये है कुलदीप यादव की फैमिली
IPL के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर्स
क्लिक करें