सैम करन की GF संग 10 रोमांटिक तस्वीरें
image credit: Instagram/samcurran58 ऑलराउंडर
आईपीएल 2025 में सैम करन को चेन्नई सुपर किंग्स ने 2.40 करोड़ में खरीदा था. वो एक ऑलराउंडर हैं.
सैम करन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी लाइमलाइट में रहते हैं. खासकर अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर.
लाइमलाइट
image credit: Instagram/rishabpant image credit: Instagram/isabellagrace_sw image credit: Instagram/isabellagrace_sw गर्लफ्रेंड का नाम
सैम करन की गर्लफ्रेंड का नाम इसाबेला है, जो बेहद ग्लैमरस और खूबसूरत हैं.
image credit: Instagram/isabellagrace_sw रोमांटिक जोड़ी
साल 2018 से सैम करन और इसाबेला दोनों एक साथ हैं. दोनों की जोड़ी काफी रोमांटिक है.
image credit: Instagram/isabellagrace_sw फॉलोअर्स
इसाबेला सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. इंस्टाग्राम पर उनके करीब 41 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं.
पेशा
इसाबेला एक एस्पायरिंग थियेटर और स्क्रीन एक्ट्रेस हैं. एक्टिंग के अलावा वो एक राइटर भी हैं.
image credit: Instagram/isabellagrace_sw शौकीन
इसाबेला घूमने की काफी शौकीन हैं. इस का बात का जिक्र उन्होंने अपने इंस्टा बायो में किया है.
image credit: Instagram/isabellagrace_sw सपोर्ट
उन्हें अक्सर ही आईपीएल मैच के दौरान सैम करन को सपोर्ट करते देखा जाता है.
image credit: Instagram/isabellagrace_sw पसंद
एडवेंचर स्पोर्ट्स के मामले में इसाबेला को स्नो स्की करना और एरियल सिल्क/हूप्स बहुत पसंद है.
image credit: Instagram/isabellagrace_sw और देखें
प्यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्ट्रेस
कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात
ये है कुलदीप यादव की फैमिली
IPL के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर्स
क्लिक करें