IPL 2025: इस कमेंटेटर की वाइफ चलाती हैं जूस की दुकान
image credit: Instagram/ganga.daren डैरेन गंगा
IPL 2025 में कई दिग्गज कमेंट्री करते नजर आ रहे हैं. इनमें से एक नाम डैरेन गंगा का भी है.
डैरेन गंगा वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी हैं और वो शादीशुदा हैं. उनकी वाइफ का नाम प्रणिता है.
वाइफ का नाम
image credit: Instagram/ganga.daren image credit: Instagram/ganga.daren भारतीय मूल की हैं
डैरेन त्रिनिदाद एंड टोबैगो के रहने वाले हैं, जबकि उनकी प्रणिता तिवारी भारतीय मूल की हैं.
image credit: Instagram/ganga.daren जूस की दुकान
डैरेन गंगा की वाइफ प्रणिता पिछले कई सालों से त्रिनिदाद में जूस की दुकान चलाती हैं.
image credit: Instagram/ganga.daren नाम
उन्होंने अपने इस दुकान का नाम ‘गंगा जूस बार' रखा है. इसकी तस्वीरें भी वो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.
image credit: Instagram/ganga.daren फैमिली बैकग्राउंड
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो उनका परिवार बनारस से है. हालांकि, उनका जन्म ऑस्ट्रेलिया में हुआ.
image credit: Instagram/ganga.daren शिफ्ट हो गईं
डैरेन से शादी करने के बाद अब वो त्रिनिदाद एंड टोबैगो में शिफ्ट हो गई हैं.
image credit: Instagram/ganga.daren दो बच्चे
डैरेन और प्रणिता के दो बच्चे हैं. एक लड़का और एक लड़की.
और देखें
प्यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्ट्रेस
कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात
ये है कुलदीप यादव की फैमिली
IPL के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर्स
क्लिक करें