सबसे ज्यादा ODI खेलने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर
image credit: Instagram/mithaliraj
मिताली के नाम रिकॉर्ड
टीम इंडिया के लिए महिला वनडे में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड मिताली राज के नाम है.
मिताली राज ने 1999 से 2022 तक भारत के लिए कुल 232 वनडे मैच खेले हैं.
232 वनडे
image credit: Instagram/mithaliraj
image credit: Instagram/mithaliraj
कुल रन
इस बीच मिताली राज ने 7 शतक की मदद से कुल 7805 रन बनाए हैं.
image credit: Instagram/jhulangoswami
झूलन गोस्वामी
इस लिस्ट के दूसरे नंबर पर झूलन गोस्वामी हैं, जिन्होंने भारत के लिए 204 वनडे मैच खेले हैं.
image credit: Instagram/jhulangoswami
200 से अधिक मैच
झूलन गोस्वामी और मिताली ऐसी दो भारतीय महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने 200 से अधिक वनडे मैच खेलने का कमाल किया है.
image credit: Instagram/imharmanpreet_kaur
हरमनप्रीत कौर
तीसरे नंबर भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं. उन्होंने अब तक 144 वनडे मैच खेले हैं.
image credit: Instagram/anjum_chopra
अंजुम चोपड़ा
अगला नाम पूर्व खिलाड़ी अंजुम चोपड़ा का है. उन्होंने 1995 से 2012 तक भारत के लिए कुल 127 वनडे मैच खेले है.
image credit: Instagram/amitasharma939
अमिता शर्मा
पांचवें नंबर पर अमिता शर्मा हैं, जिन्होंने 2002 से 2014 के बीच कुल 116 वनडे मैच खेले हैं.
image credit: Instagram/officialdeeptisharma
दीप्ति शर्मा
छठवें नंबर दीप्ति शर्मा हैं. इन्होंने अब तक भारत के लिए 104 वनडे मैच खेले हैं.
image credit: Instagram/smriti_mandhana
स्मृति मंधाना
इसके बाद स्मृति मंधाना हैं, जिन्होंने अब तक भारत के लिए 100 वनडे मैच खेले हैं.
और देखें
प्यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्ट्रेस
कैसे हुई थी
चहल की धनश्री संग मुलाकात
ये है कुलदीप यादव की फैमिली
IPL के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर्स
क्लिक करें