IPL में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय
image credit: Instagram/abhisheksharma_4ll
भारतीय प्लेयर
आईपीएल इतिहास में कई भारतीय प्लेयर्स हैं जिन्होंने कम गेंद खेलकर शतक जड़ा है.
आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर वैभव सूर्यवंशी हैं.
वैभव सूर्यवंशी
image credit: Instagram/vaibhav_sooryavanshi09
image credit: Instagram/vaibhav_sooryavanshi09
35 गेंदों में शतक
वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 के एक मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ महज 35 गेंद में शतक जड़कर इतिहास रचा था.
image credit: Instagram/vaibhav_sooryavanshi09
चौके-छक्के
14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने इस मैच में 38 गेंद में 7 चौके और 11 छक्के की मदद से 101 रनों की पारी खेली थी.
image credit: Instagram/yusuf_pathan
यूसुफ पठान
इस लिस्ट में दूसरे भारतीय यूसुफ पठान हैं. जिन्होंने 13 मार्च 2010 में सबसे तेज शतक जड़ने का कारनामा किया था.
image credit: Instagram/yusuf_pathan
37 गेंदों में शतक
यूसुफ पठान ने RR की ओर से खेलते हुए MI के खिलाफ महज 37 गेंद में शतक जड़ा था.
image credit: Instagram/_arya_priyansh
प्रियांश आर्य
इस लिस्ट में तीसरे भारतीय प्रियांश आर्य हैं, जो आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स टीम के लिए खेल रहे हैं.
image credit: Instagram/_arya_priyansh
39 गेंद में शतक
प्रियांश आर्य ने IPL 2025 में CSK के खिलाफ 39 गेंद में शेतक जड़ा था.
image credit: Instagram/abhisheksharma_4ll
अभिषेक शर्मा
अगला नाम SRH प्लेयर अभिषेक शर्मा का है, जिन्होंने IPL 2025 में पंजाब किंग्स के खिलाफ महज 40 गेंद में शतक जड़ा था.
image credit: Instagram/mayankagarawal
मयंक अग्रवाल
पांचवें नंबर पर मयंक अग्रवाल का नाम है. इन्होंने आईपीएल 2020 में 45 गेंद में शतक जड़ा था.
और देखें
प्यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्ट्रेस
कैसे हुई थी
चहल की धनश्री संग मुलाकात
ये है कुलदीप यादव की फैमिली
IPL के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर्स
क्लिक करें