इन भारतीय क्रिकेटर्स के पास है इंजीनियरिंग की डिग्री
image credit: Instagram/javagal_srinath.31
क्रिकेटर्स
टीम इंडिया में कई ऐसे क्रिकेटर्स रह चुके हैं या हैं, जिन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्पिनर अनिल कुंबले काफी पढ़े-लिखे हैं.
अनिल कुंबले
image credit: Instagram/rishabpant
image credit: Instagram/anil.kumble
image credit: Instagram/anil.kumble
पढ़ाई
कुंबले ने बेंगलुरु के राष्ट्रीय विद्यालय कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई किया था.
image credit: Instagram/rashwin99
आर अश्विन
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में बीटेक किया है.
कॉलेज का नाम
उन्होंने इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री एसएसएन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, चेन्नई से हासिल की है.
image credit: Instagram/rashwin99
image credit: Instagram/javagal_srinath.31
जवागल श्रीनाथ
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर जवागल श्रीनाथ ने श्री जयचमराजेंद्र कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, मैसुरु से बीई किया है.
image credit: @ICC
श्रीनिवास वेंकटराघवन
पूर्व भारतीय क्रिकेटर व अंपायर श्रीनिवास वेंटकराघवन ने इंजीनियरिंग की डिग्री कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, चेन्नई से ली थी.
के श्रीकांत
पूर्व क्रिकेटर कृष्णामचारी श्रीकांत ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी.
image credit: cheekaofficial
और देखें
प्यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्ट्रेस
कैसे हुई थी
चहल की धनश्री संग मुलाकात
ये है कुलदीप यादव की फैमिली
IPL के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर्स
क्लिक करें