Story created by Renu Chouhan

अनानास में भी होता है राजा और रानी, जानिए कौन है ज्यादा मीठा?

Image Credit: Renu Chouhan

आजकल बाज़ारों में आपको हर तरफ पाइन एप्पल के ठेले मिल जाएंगे.

Image Credit: Renu Chouhan

ये खाने में बहुत ही टेस्टी होते हैं, लेकिन क्या आपको मालूम है कि अनानास में भी राजा और रानी की वरायटी आती है?

Image Credit: Renu Chouhan

जी हां, इन्हीं दो वरायटी के बारे में हमें भी अनानास बेचने वाले 'दिलीप' से ही पता चला और इसे पहचानना कैसे है वो भी उसने बताया.

Image Credit: Renu Chouhan

तो दिलीप ने बताया कि जब भी पाइनएप्पल खरीदने जाएं तो उसके क्राउन पर मौजूद पत्तों को नोटिस करें.


Image Credit: Renu Chouhan

बाजार में दो तरीकों के अनानास आपको देखने को मिलेंगे,पहला जिसपर बहुत से हरे पत्ते मौजूद होंगे और दूसरा जिसपर कम होंगे.


Image Credit: Unsplash

तो ज्यादा पत्तों वाले अनानास को 'राजा' कहा जाता है और जिसपर पत्ते कम होते हैं उसे 'रानी'.


Image Credit: Unsplash

दिलीप ने बताया कि राजा अनानास देखने में अच्छा लगता है और जूस की दुकानों पर वही सजाकर रखा जाता है.


Image Credit: Unsplash

वहीं, अगर मीठा अनानास चाहिए तो रानी को खरीदिए.


Image Credit: Unsplash

रानी अनानास हमेशा स्वाद में मीठा होता है और जूस से भरपूर भी.


Image Credit: Unsplash

लेकिन सिर्फ शोपीस कि हिसाब से देखने में अच्छा अनानास चाहिए तो राजा अनानास खरीद सकते हैं.

और देखें

ये है सौरमंडल का सबसे ठंडा ग्रह

इंसानों की तरह चले और मछलियों की तरह तैरे... लेकिन है ये पक्षी?

शादी नहीं अब तलाक वाली 'मेहंदी' का है ट्रेंड

बुजुर्ग गांधी नहीं देखें बचपन से जवानी तक की Photos

Click Here