@Instagram/saanandverma 
Byline - Renu Chouhan


1 नहीं 146 चांद से घिरा है ये ग्रह, चमकीले छल्लों जैसा दिखता है खूबसूरत नज़ारा

Image Credit: Pixabay



हमारी पृथ्वी पर एक ही चांद है, और उस चांद को हम चंदा मामा, चंद्रमा आदि नामों से बुलाते हैं.

Image Credit: Pixabay

लेकिन क्या आपको मालूम है कि हमारे सौर मंडल में एक ऐसा ग्रह भी है जिसमें एक से ज्यादा चांद हैं.

Image Credit: Pixabay

और हम यहां जिस ग्रह के बारे में आपको बता रहे हैं उसके एक नहीं बल्कि 146 चांद हैं.

Image Credit: Pixabay

जी हां, आपने सही पढ़ा 146 चांद. और इसी वजह से इसे सबसे ज्यादा चांद वाला ग्रह भी कहा जाता है.

Image Credit: Pixabay

इस ग्रह पर मौजूद 1 चांद 'टाइटन' तो बुध ग्रह से भी बड़ा है.

Image Credit: Unsplash

और इस ग्रह का नाम है शनि यानी सैटर्न जो कि सूर्य से छठा ग्रह है और हमारे सौरमंडल का दूसरा सबसे बड़ा ग्रह है.

Image Credit: Unsplash

शनि ग्रह एक विशाल गेंद की तरह दिखता है जिसके चारों ओर बर्फीले छल्लों की चमकदार रोशनी दिखती है.

Image Credit: Unsplash

शनि ग्रह एक ठंडा ग्रह है जो ज़्यादातर हाइड्रोजन और हीलियम से बना है, इसे पृथ्वी से देखा जा सकता है.

और देखें

ये है सौरमंडल का सबसे ठंडा ग्रह, 900km प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हैं बर्फीली हवाएं

ndtv.in