युजवेंद्र चहल को कितनी मिलती है सैलरी?

image credit: Instagram/yuzi_chahal23

युजवेंद्र चहल

टीम इंडिया के जाने माने स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल कुछ दिन के बाद आईपीएल में खेलते नजर आएंगे.

वो इस बार नई टीम के लिए आईपीएल खेलेंगे.

नई टीम

image credit: Instagram/rishabpant image credit: Instagram/yuzi_chahal23
image credit: Instagram/yuzi_chahal23

महंगे प्लेयर

आईपीएल 2025 के लिए हुई नीलामी में पंजाब किंग्स ने युजवेंद्र चहल को 18 करोड़ रुपये में खरीदा.

image credit: Instagram/yuzi_chahal23

टीम इंडिया से बाहर

फिलहाल, युजवेंद्र चहल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.

image credit: Instagram/yuzi_chahal23

आखिरी बार

चहल ने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार 2023 में इंटरनेशनल मैच खेला था.

image credit: Instagram/yuzi_chahal23

सैलरी

चहल 2018 से आयकर विभाग में बतौर ऑफिसर नौकरी कर रहे हैं. हर महीने करीब एक लाख 35 हजार रुपये बतौर सैलरी के रूप में आते हैं.

image credit: Instagram/yuzi_chahal23

नेटवर्थ

चहल की नेटवर्थ करीब 60 करोड़ रुपये से ज्यादा है. 

और देखें


प्‍यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्‍ट्रेस

कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात

ये है कुलदीप यादव की फैमिली

IPL के सबसे महंगे विदेशी प्‍लेयर्स

क्लिक करें