CSK इतनी बार खेल चुका है IPL फाइनल
image credit: Instagram/chennaiipl आगाज
इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के 18वें सीजन का आगाज हो चुका है. इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा.
IPL के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस दो सबसे सफल टीमें हैं.
सफल टीमें
image credit: Instagram/rishabpant image credit: Instagram/chennaiipl image credit: Instagram/chennaiipl फाइनल
दरअसल, दोनों ही टीमें अब तक 5-5 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी हैं.
image credit: Instagram/chennaiipl साल
मुंबई इंडियंस ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में खिताब जीते।
image credit: Instagram/chennaiipl CSK
चेन्नई सुपर किंग्स ने 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की.
image credit: Instagram/chennaiipl कितनी बार फाइनल खेला
लेकिन क्या आपको पता है कि चेन्नई सुपर किंग्स अब तक कितनी बार फाइनल खेल चुका है.
9 बार
आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स अब तक कुल 9 बार फाइनल खेल चुका है.
image credit: Instagram/chennaiipl पहला सीजन
आईपीएल के पहले सीजन यानी 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स फाइलन में पहुंची थी.
image credit: Instagram/chennaiipl हार का सामना
जहां उसका मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से था. हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा था.
image credit: Instagram/chennaiipl पहली बार चैंपियन
CSK को चैंपियन बनने में ज्यादा समय नहीं लगा. साल 2010 में वो मुंबई इंडियंस को हराकर चैंपियन बने.
image credit: Instagram/chennaiipl और देखें
प्यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्ट्रेस
कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात
ये है कुलदीप यादव की फैमिली
IPL के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर्स
क्लिक करें