Byline Renu Chouhan

29/08/2024

राजा-महाराजा अपने सैनिकों की भर्ती कैसे करते थे?

Image credit: Openart

पहले समय में सेना के बलबूते ही युद्ध हारा और जीता जाता था, जिस राजा की जितनी सेना वो उतना बलशाली.

Image credit: Openart

लेकिन आपने सोचा है कि आखिर इन हज़ारों की संख्या में सेना की भर्ती कैसे की जाती थी?

Image credit: Openart

इसका जवाब हमें मिला सतीश चंद्र की किताब 'मध्यकालीन भारत' में, जहां उन्होंने मुगलों की नाक में दम करने वाले राजा के सैनिकों की भर्ती के बारे में बताया.

Image credit: Openart

इस राजा का नाम है शेरशाह सूरी, जिसने अपने साम्राज्य के प्रशासन के लिए एक मज़बूत सेना तैयार की.

Image credit: Openart

इस राजा ने कबीलाई सरदारों के अधीन कबीलाई फौज खड़ी करने के चलन को त्यागा. यानी पहले गुटों के पास सेना होती थी और हर गुट के अलग सरदार होते थे.

Image credit: Openart

इसके बजाय शेरशाह ने सैनिकों की सीधी भर्ती करने का सिलसिला शुरू किया.

Image credit: Openart

यानी वो अपनी सेना खुद चुनता था और कुछ नियमों का पालन कर उन्हें नियुक्त करता था.

Image credit: Openart

जैसे हर सेना के चरित्र की जांच की जाती थी और उसका चेहरा लिखा जाता था. यानी माथे पर तिल,गाल पर निशान, बड़ी आखें आदि.

Image credit: Openart

इसी के साथ उस सेना के घोड़े को शाही निशान से दागा जाता था, ताकि उनकी जगह घटिया नस्ल के घोड़े न लाए जा सकें.

Image credit: Openart

ऐसा करके शेरशाह ने अपने साथ 1,50,000 सवार, 25,000 तोड़ीदार बंदूकों या तीर-कमान से लैस पैदल सेना, 5 हज़ार हाथी और तोपों का एक समूह बनाया.

Image credit: Openart

इतना ही नहीं इन सभी सौनिकों के लिए शेरशाह ने अपने साम्राज्य के विभिन्न भागों में छावनियां बनाईं और हर जगह भारी दस्ता नियुक्त किया.

और देखें

बाबर का जिस देश में हुआ जन्म अब वो दिखता है ऐसा

बाबर की वो युद्ध तकनीक, जो हिंदुस्तान पर कब्जा करने के लिए अपनाई

इस राजा के राज्य में खुले में सोने के जेवर लेकर घूमती थी प्रजा, मुगलों का था कट्टर दुश्मन

इस राजा ने सिर्फ 10 महीने में ही जीत लिया था पूरा राजस्थान

Click Here