मुगलों की नाक में दम करने वाले 'शेरशाह' की मौत कैसे हुई?

Story created by Renu Chouhan

16/08/2024

इतिहास के सबसे चालाक राजाओं में एक शेरशाह माना जा सकता है. क्योंकि कई ऐसी घटनाएं हैं जिनसे ऐसा कहना गलत नहीं होगा.


Image Credit: openart

जैसे शेरशाह ने अपना साम्राज्य बढ़ाने के लिए अमीर विधवाओं से शादी की, और अपना साम्राज्य बढ़ाता चला गया.

Image Credit: openart

उस दौरान हिंदुस्तान में व्यापार करने के सबसे उपयुक्त राज्य यानी बंगाल और बिहार पर अपना कब्जा जमाए रखा.


Image Credit: openart

Heading 2

राजस्थान जैसे पूरे राज्य को सिर्फ 10 महीनों में ही जीत लेना. यानी इतने कम समय में शेहशाह ने राजस्थान के सभी राजाओं को हरा दिया.

Image Credit: openart

इतना ही नहीं मुगलों के भारत में आने के बाद उनके लिए सबसे बड़ी मुसीबत बन कर खड़ा रहा शेरशाह.

Image Credit: openart

शेरशाह सूरी साम्राज्य का संस्थापक था, इस अफगानी राजा का जन्म सासाराम बिहार (हिसार, हरियाणा) में हुआ.

Image Credit: openart

उसने अपने शासन काल में कई सड़कों का निर्माण किया और कई सुधार कार्य भी करवाए.

Image Credit: openart

शेरशाह ऐसा शासक था जो कम सेना के साथ भी युद्ध जीतने में माहिर था.

Image Credit: openart

लेकिन राजस्थान को हासिल करने के बाद शेरशाह ने कालिंजर के खिलाफ आखिरी अभियान लड़ा, इससे उसने बुंदेलखंड पर भी कब्जा जमा लिया.

Image Credit: openart

लेकिन इस घेराबंदी के दौरान एक तोप फटी और शेरशाह बुरी तरह घायल हो गया, लेकिन 1545 में किले पर अधिकार होने के बाद ही शेरशाह की मृत्यु हो गई.

Image Credit: openart

और देखें

अपने ही चाचा को मार हड़पा साम्राज्य, 12 साल की उम्र में पहले मुगल बादशाह ने किया ये काम

वो मुगल राजकुमारी जिसे पिता ने ही 20 साल रखा कैद

कौन था दौलत खान लोदी, जिसने बाबर को दिया भारत पर आक्रमण करने का निमंत्रण

वो राजा जिसे अमीर विधवाओं से शादी करने का था शौक

Click Here