न मिट्टी न खाद सिर्फ पानी में उग सकते हैं ये 7 पौधे
Story created by Renu Chouhan
14/10/2024 घर की खूबसूरती बढ़ानी हो या फिर घर की हवा को साफ करना हो, इकलौता तरीका इंडोर प्लांट्स ही हैं.
Image Credit: Unsplash
अब घर में हर जगह तो आप मिट्टी वाले गमले रख नहीं सकते, इसीलिए यहां जानिए ऐसे 7 पौधों के बारे में जिन्हें पानी में ही बड़ा किया जा सकता है.
Image Credit: Unsplash
1. स्नेक प्लांट - यह पौधा बहुत कम देखभाल उग जाता है और हवा को शुद्ध करने में बहुत अच्छा होता है.
Image Credit: Unsplash
2. लकी बैम्बू - ये पौधा लकी माना जाता है और आसानी से बाज़ारों में मिल भी जाता है.
Image Credit: Unsplash
3. मनी प्लांट - यह पौधा धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. इसे घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है.
Image Credit: Unsplash
4. स्पाइडर प्लांट - यह पौधा तेजी से बढ़ता है और आसानी से नए पौधे देता है.
Image Credit: Unsplash
5. फिलोडेंड्रॉन - मनी प्लांट से बड़ी इसकी दिल के आकार की पत्तियां इसे एक खूबसूरत पौधा बनाती हैं.
Image Credit: Unsplash
6. पीस लिली - यह पौधा उन कुछ पौधों में से हैं जो पानी में रहकर भी फूल देते हैं और हवा को शुद्ध करने में भी मदद करते हैं.
Image Credit: Unsplash
7. चाइनीज एवरग्रीन - यह पौधा अपनी हरी-भरी पत्तियों के लिए जाना जाता है और इसे पानी में भी उगाया जा सकता है.
Image Credit: Unsplash
बता दें, इंडोर प्लांट्स ऑक्सीजन बढ़ाकर घर की हवा को शुद्ध करते हैं, स्ट्रेस कम करते हैं, नमी बनाए रखते हैं और सकारात्मक ऊर्जा देते हैं.
Image Credit: Unsplash
और देखें
इस तहखाने में हिटलर ने खुद को मारी थी गोली
सब्जियों का राजा आलू तो उसकी रानी कौन?
नेचर है पसंद तो मन को भा जाएंगी ये 7 डेस्टिनेशन
प्याज़ काटने पर क्यों आते हैं आंसू?
Click Here