@Instagram/saanandverma
Byline - Renu Chouhan
नेचर है पसंद तो मन को भा जाएंगी ये 7 डेस्टिनेशन
Image Credit: Unsplash
नेचर की तलाश में ही हम अपने घरों से दूर ट्रैवल करना पसंद करते हैं, और आपको यहां ऐसी ही 7 जगहों के बारे में बता रहे हैं.
Image Credit: Unsplash
रणथंभौर नेशनल पार्क - इंडिया का पॉपुलर वाइल्डलाइफ पार्क है ये, जहां आपको टाइगर के अलावा कई और जानवर देखने को मिल जाएंगे.
Image Credit: Unsplash
मेघालय - यहां आपको एक नहीं बल्कि कई ऐसी जगहें मिल जाएंगी जहां नेचर की खूबसूरती कूट-कूट कर भरी हुई है.
Image Credit: Unsplash
लद्दाख - यहां आपको नीला आसमान और साफ नीली झीलों के साथ-साथ शानदार पहाड़ों के नज़ारे मिल जाएंगे.
Image Credit: Unsplash
दार्जिलिंग - ऊंचे पहाड़ों पर बसे घरों से आसमान और चाय के बगानों को देखने का लुत्फ ही अलग है.
Image Credit: Unsplash
वैली ऑफ फ्लावर्स - उत्तराखंड की इस जगह पर 600 से ज्यादा तरह के फूल पहाड़ों पर मौजूद हैं, नज़ारा बहुत ही खूबसूरत लगता है.
Image Credit: Unsplash
केरल - यहां की हरियाली, बोटिंग और आस-पास के गांव देखने में ही सुकून देते हैं.
Image Credit: Unsplash
कश्मीर - नेचर की बात हो और कश्मीर का नाम न लिया जाए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. ये जगह भी इस लिस्ट में टॉप पर है.
और देखें
सब्जियों का राजा आलू तो उसकी रानी कौन?
ndtv.in