IPL में सबसे ज्यादा स्कोर करने वाली टीमें

image credit: Instagram/sunrisershyd

सर्वाधिक स्कोर

इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के इतिहास में कई ऐसी टीमें हैं, जिन्होंने एक पारी में सर्वाधिक स्कोर बनाए हैं.

इस लिस्ट में पहला नाम सनराइजर्स हैदराबाद का है. SRH ने साल 2024 में यह कारनामा किया था.

सनराइजर्स हैदराबाद

image credit: Instagram/rishabpant image credit: Instagram/sunrisershyd
image credit: Instagram/sunrisershyd

287 रन

SRH ने आरसीबी के खिलाफ 3 विकेट खोकर 287 रन बनाए थे.

image credit: Instagram/sunrisershyd

ट्रेविस हेड

SRH की ओर से ट्रेविस हेड ने 41 गेदों में 102 रनों की पारी खेली थी.

चौके-छक्के

इस दौरान ट्रेविस हेड ने 9 चौके और 8 छक्के जड़े थे.

image credit: Instagram/sunrisershyd
image credit: Instagram/sunrisershyd

RCB ने बनाए इतने रन

इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने 262 रन बनाए और उसे 25 रनों से हार मिली.

image credit: Instagram/sunrisershyd

277 रन

आईपीएल 2024 में ही SRH ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 रन बनाए थे.

दूसरा विशाल स्कोर

यह आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है.

image credit: Instagram/sunrisershyd
image credit: Instagram/mumbaiindians

नतीजा

जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम ने 246 रन बनाए थे. इस मैच में SRH की ओर से क्लासेन ने सर्वाधिक 83 रन बनाए थे.

image credit: Instagram/kkriders

तीसरा स्कोर

तीसरा सबसे बड़ा स्कोर केकेआर के नाम है. KKR ने 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 272 बनाए थे.

और देखें


प्‍यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्‍ट्रेस

कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात

ये है कुलदीप यादव की फैमिली

IPL के सबसे महंगे विदेशी प्‍लेयर्स

क्लिक करें