ये हैं GT कोच की खूबसूरत वाइफ, देखें 10 Pics
image credit: Instagram/rd.nehra
आशीष नेहरा
आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा हैं.
आशीष नेहरा की वाइफ का नाम रूशमा नेहरा है.
वाइफ
image credit: Instagram/rishabpant
image credit: Instagram/rd.nehra
image credit: Instagram/rd.nehra
एक्टिव
रूशमा इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं. यहां वो अक्सर फोटोज शेयर करती हैं.
image credit: Instagram/rd.nehra
लुक
रूशमा के इंस्टाग्राम पर 1 लाख 14 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं.
लव स्टोरी
नेहरा और रूशमा की लव स्टोरी कमाल की है. दोनों शादी से पहले एक-दूसरे को डेट कर रहे थे.
image credit: Instagram/rd.nehra
पहली मुलाकात
रूशमा गुजरात की एक आर्टिस्ट हैं. ऐसा कहा जाता है कि इंग्लैंड में नेहरा ने पहली बार रुश्मा को देखा था.
image credit: Instagram/rd.nehra
नंबर एक्सचेंज
पहली मुलाकात के बाद ही बात आगे बढ़ी और दोनों ने शादी का फैसला किया था.
image credit: Instagram/rd.nehra
शादी
2 अप्रैल 2009 में इनकी शादी हुई. इनके दो बच्चे हैं.
image credit: Instagram/rd.nehra
और देखें
प्यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्ट्रेस
कैसे हुई थी
चहल की धनश्री संग मुलाकात
ये है कुलदीप यादव की फैमिली
IPL के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर्स
क्लिक करें