ये काम करती हैं जोस बटलर की वाइफ
image credit: Instagram/josbuttler लुईस
गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी जोस बटलर की लाइफ पार्टनर का नाम लुईस है.
जोस बटलर अक्सर अपनी वाइफ लुईस संग तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
वाइफ संग फोटोज
image credit: Instagram/josbuttler image credit: Instagram/josbuttler शादी
जोस बटलर ने लुईस संग साल 2017 में शादी की थी.
image credit: Instagram/josbuttler बच्चे
दोनों की जोड़ी काफी परफेक्ट मानी जाती है. ये कपल तीन बच्चों के पेरेंट्स भी हैं.
बेहद फिट
लुईस बेहद फिट हैं. उनके फिट रहने की वजह उनका प्रोफेशन भी है.
image credit: Instagram/josbuttler पेशा
दरअसल, जोस बटलर की पत्नी लुईस बटलर एक प्रोफेशनल पिलेट्स ट्रेनर हैं.
image credit: Instagram/josbuttler क्या है पिलेट्स
पिलेट्स एक तरह की एक्सरसाइज होती है, जो दिमाग और शरीर को अंदर और बाहर से मजबूत और एक्टिव बनाए रखती है.
image credit: Instagram/josbuttler चीयर
लुईस अक्सर स्टेडियम में बटलर के लिए चीयर करती हुई नजर आती हैं.
image credit: Instagram/josbuttler करियर
जोस बटलर के करियर पर नजर डालें, तो बटलर ने अब तक 111 आईपीएल मैच खेले हैं.
image credit: Instagram/josbuttler रन और शतक
इस दौरान बटलर ने कुल 7 शतक की मदद से 3748 रन बनाए हैं.
image credit: Instagram/josbuttler और देखें
प्यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्ट्रेस
कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात
ये है कुलदीप यादव की फैमिली
IPL के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर्स
क्लिक करें