GT के इस प्लेयर की वाइफ भी है खिलाड़ी
          image credit: Instagram/ pratima0808   एथलीट को बनाया पार्टनर
 आईपीएल 2025 गुजरात टाइटंस के दिग्गज क्रिकेटर इशांत शर्मा ने एथलीट को अपना लाइफ पार्टनर बनाया है. 
              इशांत की वाइफ का नाम प्रतिमा सिंह है, जो भारत की ओर से बास्केटबॉल खिलाड़ी रही हैं. 
 वाइफ
 image credit: Instagram/rishabpant image credit: Instagram/ pratima0808             image credit: Instagram/ pratima0808  क्यूट जोड़ी 
 इशांत और प्रतिमा को जोड़ी बेहद परफेक्ट और क्यूट मानी जाती है. दोनों की लव मैरिज है. 
             image credit: Instagram/ pratima0808  पहली मुलाकात 
 इशांत शर्मा ने एक शो में खुलासा किया था कि प्रतिमा से उनकी मुलाकात दिल्ली एक स्पोर्ट्स इवेंट में हुई थी. 
               चीफ गेस्ट 
 शर्मा ने बताया था कि दिल्ली में मेरे दोस्तों ने टूर्नामेंट का आयोजन किया था, उसमें मैं चीफ गेस्ट बनकर गया था. 
 image credit: Instagram/ pratima0808              स्कोरर की भूमिका 
 प्रतिमा उस मैच में चोटिल थी जिसके कारण वो मैच में स्कोरर की भूमिका निभा रही थीं. 
 image credit: Instagram/ pratima0808              पहली नजर में प्यार 
 जब इशांत की नजर स्कोरर की भूमिका निभा रहीं प्रतिमा पर पड़ी, तो उन्होंने अपने दोस्त से कहा कि स्कोरर काफी सुंदर है. 
 image credit: Instagram/ pratima0808              प्यार में पड़ीं 
 शुरुआत में प्रतिमा को इशांत बिल्कुल पसंद नहीं थे. लेकिन कई बार मुलाकात के बाद वो भी प्यार में पड़ गईं. 
 image credit: Instagram/ pratima0808              शादी 
 दिसंबर, 2016 के इशांत और प्रतिमा की शादी हुई थी. दोनों की एक बेटी भी है. 
 image credit: Instagram/ pratima0808            और देखें
  
     प्यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्ट्रेस
 कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात
 ये है कुलदीप यादव की फैमिली
  IPL के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर्स
     क्लिक करें