गोविंदा के दामाद ने रच दिया IPL में इतिहास

image credit: Instagram/ nitishrana_official

जीत

आईपीएल 2025 के 11वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स  (RR vs CSK, IPL 2025) को 6 रन से हरा दिया.

इस मैच में राजस्थान के नीतीश राणा ने कमाल की बल्लेबाजी की और 36 गेंद पर 86 रन बनाकर आउट हुए.

नीतीश राणा

image credit: Instagram/rishabpant image credit: Instagram/ nitishrana_official

कमाल

भले ही राणा शतक से चूक गए लेकिन उन्होंने एक कमाल अपने आईपीएल करियर में कर दिया है. 

image credit: Instagram/ nitishrana_official
image credit: Instagram/ nitishrana_official

अश्विन के खिलाफ

राणा आईपीएल के इतिहास में अश्विन के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. 

image credit: Instagram/ nitishrana_official

10 छक्के

 ऐसा कर राणा ने सूर्यकुमार यादव को पछाड़ दिया है. राणा ने आईपीएल में अश्विन के खिलाफ अबतक कुल 10 छक्के लगाने में सफल हो गए हैं

image credit: Instagram/ nitishrana_official

एक और रिकॉर्ड

इसके अलावा राणा आईपीएल मैच में पावरप्ले के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं. 

रिश्‍ता

एक्टर गोविंदा से नीतीश राणा का खास रिश्ता है. साची रिश्ते में गोविंदा की भांजी लगती हैं. 

image credit: Instagram/ nitishrana_official

जीजा जी

भारतीय कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक के भी नीतीश राणा 'जीजा' लगते हैं. 

image credit: Instagram/ nitishrana_official

और देखें


प्‍यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्‍ट्रेस

कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात

ये है कुलदीप यादव की फैमिली

IPL के सबसे महंगे विदेशी प्‍लेयर्स

क्लिक करें