IPL चीयरलीडर थीं इस पूर्व क्रिकेटर की बहन, अब करती हैं ये काम
image credit: Instagram/Janine Kallis ग्लैमर का तड़का
आईपीएल का 18वां सीजन जारी है. हर बार की तरह इस बार भी ग्लैमर का खूब तड़का लग रहा है.
खास तौर से जब चौके-छक्के लगते हैं या विकेट गिरते हैं, तो चीयरलीडर्स डांस से मनोरंजन में चार चांद लगाती हैं.
चीयरलीडर्स
image credit: Instagram/rishabpant image credit: Instagram/Janine Kallis image credit: Instagram/Janine Kallis पूर्व क्रिकेटर की बहन
जानें आईपीएल के एक पूर्व चीयरलीडर के बारे में, जो पूर्व क्रिकेटर की बहन हैं.
image credit: Instagram/Janine Kallis जैक कैलिस की बहन
इनका नाम जेनिन कैलिस हैं, जो साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर और आईपीएल में धूम मचा चुके जैक कैलिस की बहन हैं
CSK की चीयरलीडर
जेनिन कैलिस आईपीएल 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स के चीयरलीडर ग्रुप में शामिल थीं.
image credit: Instagram/Janine Kallis अफ्रीका में आयोजन
2009 में भारत में आम लोकसभा चुनाव के कारण आईपीएल का आयोजन साउथ अफ्रीका में किया गया था.
image credit: Instagram/Janine Kallis बदला पेशा
फिलहाल जेनिन कैलिस अब चीयरलीडर नहीं है. वो एक एक फिजियोथेपिस्ट बन गई हैं.
image credit: Instagram/Janine Kallis कहां हैं
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेनिन अब लंदन में रहती हैं. वो शादीशुदा हैं और एक बेटी की मां भी हैं.
image credit: Instagram/Janine Kallis और देखें
प्यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्ट्रेस
कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात
ये है कुलदीप यादव की फैमिली
IPL के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर्स
क्लिक करें