IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विदेशी

जानें IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विदेशी खिलाड़ियों के बारे में.

विदेशी खिलाड़ी

image credit: Instagram/rashid.khan19
image credit: Instagram/sunilnarine24

सुनील नरेन

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विदेशी खिलाड़ी सुनील नरेन हैं.

image credit: Instagram/sunilnarine24

केकेआर में हैं

सुनील नरेन मौजूदा सीजन यानी IPL 2025 में केकेआर की टीम को ओर से खेल रहे हैं.

image credit: Instagram/sunilnarine24

कुल विकेट

नरेन ने अब तक 187 आईपीएल मैचों में 190 विकेट लिए हैं.

image credit: Instagram/djbravo47

ड्वेन ब्रावो

दूसरे विदेशी खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो हैं, जो आईपीएल से सन्यास ले चुके हैं. वो 2008 से 2022 तक आईपीएल का हिस्सा रहे हैं.

image credit: Instagram/djbravo47

183 विकेट

ड्वेन ब्रावो ने कुल 161 आईपीएल मैचों में 183 विकेट लिए हैं.

image credit: Instagram/malinga_ninety9

लसिथ मलिंगा

पूर्व क्रिकेटर लसिथ मलिंगा आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले विदेशी खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.

image credit: Instagram/malinga_ninety9

170 विकेट

मलिंगा ने 2009 से 2019 तक 122 मैचों में 170 विकेट लिए हैं.

image credit: Instagram/ trrrent/rashid.khan19

राशिद और ट्रेंट बोल्ट

इसके बाद राशिद खान ने 131 मैचों में 156 विकेट और ट्रेंट बोल्ट ने 115 मैचों में 137 विकेट लिए हैं.

और देखें


प्‍यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्‍ट्रेस

कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात

ये है कुलदीप यादव की फैमिली

IPL के सबसे महंगे विदेशी प्‍लेयर्स

क्लिक करें