डेब्यू ODI में सबसे तेज फिफ्टी इनके नाम, नंबर 2 पर है ये इंडियन
image credit: Instagram/blackcapsnz
पाक बनाम न्यूजीलैंड
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे मुकाबले में एक नया रिकॉर्ड कायम हुआ.
न्यूजीलैंड के लिए अपने वनडे करियर का पहला मैच खेलते हुए मुहम्मद अब्बास ने महज 24 गेंदों में अर्धशतक जड़ा.
मुहम्मद अब्बास
image credit: Instagram/rishabpant
image credit: Instagram/blackcapsnz
image credit: Instagram/blackcapsnz
सबसे तेज अर्धशतक
इसी अर्धशतक के साथ अब्बास वनडे में डेब्यू मैच में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
image credit: Instagram/krunalpandya_official
क्रुणाल पांड्या
इससे पहले यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या के नाम था. क्रुणाल ने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था.
26 गेंदों पर फिफ्टी
क्रुणाल ने अपने डेब्यू वनडे मैच में केवल 26 गेंद पर अर्धशतक जमाने का कमाल किया था.
image credit: Instagram/krunalpandya_official
ईशान किशन
इस मामले में तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन हैं.
image credit: Instagram/ ishankishan23
श्रीलंका के खिलाफ
किशन ने साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ अपने डेब्यू वनडे मैच में 33 गेंद पर फिफ्टी जड़ी थी.
image credit: Instagram/ ishankishan23
रोलैंड बुचर
इसके बाद इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर रोलैंड बुचर का नाम आता है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 35 गेंद पर अर्धशतक जड़ा था.
image credit: Instagram/ roland.butcher
और देखें
प्यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्ट्रेस
कैसे हुई थी
चहल की धनश्री संग मुलाकात
ये है कुलदीप यादव की फैमिली
IPL के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर्स
क्लिक करें